रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के बैनर तले लोगों ने जताया आक्रोश
समस्तीपुर-सहरसा भाया हसनपुर के बीच ट्रेन चलाने की मांग
खगड़िया। निज प्रतिनिधि
सहरसा-समस्तीपुर भाया सहनपुर रेलखंड पर पैसेजर ट्रेनों की परिचालन नहीं होने से रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना के बाद बीच में पैसेजर ट्रेन चलाई गई थी, पर अब बंद कर दी गई है। यह...
more... बातें पूर्वोत्तर बिहार रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति शाखा इमनी के बैनर तले मंगलवार को इमली स्टेशन परिसर में धरना प्रदर्शन को संबोधित करते समिति के केन्द्रीय संयोजक सुभाष चन्द्र जोशी ने कही। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के बीच इमली स्टेशन पर यात्री सुविधा का अभाव आज भी है। कोरोना के कारण इस रूट में ट्रेनों का परिचालन गत नौ माह से बंद है। जिससे इस रूट के रेल यात्रियों को समस्या हो रही है। कहा कि इमनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक व दो की सतह की उचीकरण व यात्री शेड का निर्माण जल्द कराया जाना चाहिए। साथ ही स्टेशन परिसर की घेराबंदी करने की जरूरत है। इमली स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण कराने, पूर्वी ढाला के पास आरयूबी का निर्माण कराने को लेकर आन्दोलन तेज किया जाएगा। बनमनकी से नरकटियागंज के बीच जो ट्रेन पूर्व में चलाई जा रही थी उसके पुन: चलाई जानी चाहिए। 15283 व 15284 जानकी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव इमली स्टेशन पर करने की मांग की। साथ ही सभी पैसेजर व एक्सप्रेस ट्रेनों के लूज टाइर्मिंग को समाप्त करने की बात कही। ताकि रेल यात्रियों को समय पर गंतव्य तक पहंुचना हो सके। अजीम की अध्यक्षता में धरना दी गई। इस दौरान अब्दुल गनी राही, उद्यमी लाल पोद्दार, मथुरा सहनी, उमेश ठाकुर, देशबंधु आजाद, मो. रिजवान अहमद, महेश्वर महतो, दीपक सिंह, अफजल करीम, मनोज कुमार सिंह, कैलाश सिंह, उदागर ठाकुर, उपेन्द्र साह आदि ने संबोधित थे।
टॉप न्यूज़
संबंधित खबरें
{{title}}