सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं के विरोध के कारण पटरी से उतरा रेल परिचालन अब सुधरा है। खासकर बिहार रूट की ज्यादातर ट्रेनें बहाल हुईं...
सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं के विरोध के कारण पटरी से उतरा रेल परिचालन अब सुधरा है। खासकर बिहार रूट की ज्यादातर ट्रेनें बहाल हुईं तो यात्री भी खूब उमड़ने लगे हैं। ऐसे में ट्रेनों में सीट पाने के लिए मारामारी मच रही है। बिहार होकर प्रयागराज आने वाली तमाम ट्रेनें खचाखच भरकर आ रही हैं। दिल्ली, बिहार और पूर्वोत्तर के राज्यों की ट्रेनों में जगह मिलना मुश्किल हो रहा है। बरौनी-अहमदाबाद, पटना राजधानी, गंगा-कावेरी एक्सप्रेस समेत डेढ़ दर्जन ट्रेनें अब पटरी पर लौट आई हैं। ऐसे में प्रयागराज...
more... जंक्शन और छिवकी आने वाली ट्रेनों में टिकटों के लिए लोगों को मशक्कत करनी पड़ रही है। जोगबनी-आनंद विहार, भुवनेश्वर-आनंद विहार, उदयपुर-कोलकाता, नई दिल्ली-राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस, आनंद विहार-मधुपुर हमसफर, बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस आदि को एक साथ निरस्त किया गया था। अब इन ट्रेनों में आगे की तारीखों पर रिजर्वेशन कराने को लाइन लग रही है। दिल्ली और मुंबई रूट पर भी इन दिनों ट्रेनों में मुश्किल से सीट मिल पा रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि एक हफ्ते तक उत्तर मध्य रेलवे रूट की 2500 ट्रेनों को निरस्त किया गया था। अब रेल परिचालन पटरी पर आ गया है, लेकिन गर्मी की छुट्टियों से लौटने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण कई ट्रेनों में दिक्कत है।