सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अर्चना जोशी से गार्डेनरीच पहुंचकर उनके कार्यालय में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक महाप्रबंधक से चर्चा करते हुए कई सुझाव देकर ज्ञापन सौंपा।
महाप्रबंधक ने सकारात्मक आश्वासन दिया। उन्होंने शालीमार से जयपुर के बीच साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन एक माह में शुरू करने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि अगर यात्री मिले तो इस ट्रेन को नियमित किया जा सकता है। यह ट्रेन 27 घंटे में शालीमार और जयपुर के बीच की दूरी तय करेगी। बैठक में अर्चना जोशी के साथ चीफ वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवा) एके सिंह, सीपीटीएम ए भाटिया, वीके गुप्ता, उपमहाप्रबंधक रित्विक शर्मा, सीपीआरओ...
more... केएस आनंद सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। जबकि चैंबर की ओर से महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष (व्यापार एवं वाणिज्य) नितेश धूत, उपाध्यक्ष (जनसंपर्क एवं कल्याण) मुकेश मित्तल एवं सचिव (जनसंपर्क एवं कल्याण) भरत मकानी उपस्थित थे।
इन बिंदुओं पर चर्चा हुई
टाटानगर या इसके आसपास रेलवे के उपक्रम स्थापित करना, रेलवे की जमीन को व्यवसायियों को लीज पर देना, टाटानगर से सीधी जयपुर/फुलेरा तक नई टेªन की व्यवस्था, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का फुलेरा/जयपुर तक विस्तार, बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद तक सीधी टेªन सेवा के फेरा बढ़ाने, टाटानगर की सीट कोटा में वृद्धि करने, टाटा एलेप्पी एक्सप्रेस (टेªन नं. 18189-90) को पूरी क्षमता से चलाई पर चर्चा हुई। महाप्रबंधक ने जानकारी दी कि टाटा-एर्नाकुलम को प्रतिदिन करने का प्रयास किया जा रहा है। टाटा दानापुर एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन, टाटा-यशवंतपुर एक्सप्रेस के फेरे में वृद्धि करना, बुजुर्गों को दी जाने वाली रियायत को फिर से लागू किया जाए, सभी क्षेत्र में प्री कोविड की स्थिति को बहाल किया जाए, प्लेटफार्म पर मेडिकल दुकानों की व्यवस्था करने, टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस (टेªन नं.18101-18102) को चालू करने, टाटानगर में यात्रियों के ड्रॉप एरिया की संकीर्णता, पार्किंग एरिया का समतलीकरण, पार्किंग चार्ज इंट्री गेट की जगह बाहर निकलने वाले रास्ते पर वसूली की व्यवस्था करने, तीन इंट्री गेट तथा तीन एक्जिट गेट की व्यवस्था हो, टाटानगर स्टेशन में ओला-उबर के लिए अलग पार्किंग की मांग की गई।