Sonbhadra: दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन की तरफ से टाटानगर से जम्मू के लिए जाने वाली ट्रेन संख्या 18101 और 18102 के संचालन के लिए नई समयसारिणी जारी कर दी है। इस ट्रेन का संचालन एक जुलाई से किया जाएगा।
टाटानगर से जम्मू ट्रेन।
Sonbhadra: जिले में जल्द ही जम्मू के लिए एक और ट्रेन संचालित होती नजर आएगी। दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन (South Eastern Railway Zone) की तरफ से टाटानगर से जम्मू के लिए जाने वाली ट्रेन संख्या 18101 और 18102 के संचालन के लिए नई समयसारिणी जारी कर दी है। इस ट्रेन का संचालन...
more... एक जुलाई से किया जाएगा। कोरोना संक्रमण के कारण मार्च 2020 से ही इसका संचालन ठप चल रहा था। दो साल बाद जाकर संचालन शुरू होने की घोषणा पर जहां यात्रियों ने प्रसन्नता जताई है। वहीं सोनभद्र के साथ ही सीमावर्ती मध्यप्रदेश और झारखंड से वैष्णो देवी धाम के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए इसे बड़ी राहत बताया जा रहा है।
सप्ताह में तीन दिन किया जाएगा संचालन
जिले से होकर जम्मू तथा टाटानगर (Jammu and Tatanagar) के लिए संचालित होने वाली 21 कोच की ट्रेन का संचालन टाटानगर से बुधवार, शुक्रवार और रविवार को किया जाएगा। वहीं जम्मूतवी से यह सोमवार बुधवार और शनिवार को रवाना होगी। इसका संचालन शुरू होने से झारखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब राज्यों में स्थित 55 स्टेशन के यात्रियों को आवागमन में खासी सहूलियत होगी।
सोनभद्र के लिए यह होगी समयसारिणी
टाटानगर स्टेशन (Tatanagar Station) से शाम 5.05 बजे खुलने वाली ट्रेन रेणुकूट पर भोर में 03.09 बजे पहुंचकर 03.11 बजे प्रस्थान करेगी। चोपन स्टेशन पर सुबह 04.40 बजे पहुंचकर 04.50 बजे प्रस्थान करेगी। सोनभद्र स्टेशन पर सुबह 05.30 बजे पहुंचकर 05.32 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में जम्मूतवी से चलने वाली ट्रेन सोनभद्र स्टेशन पर रात 21.03 बजे पहुंचकर 21.05 बजे प्रस्थान करेगी। चोपन स्टेशन पर रात 22.30 बजे पहुंचकर 22.40 बजे प्रस्थान करेगी। रेणुकूट में रात 23.22 बजे पहुंचकर 23.24 बजे प्रस्थान करेगी। टाटानगर सुबह 09.50 बजे पहुंचने का समय निर्धारित किया गया है।
विंध्याचल, वैष्णा देवी, स्वर्ण मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी सहूलियत
टाटा से मूरी, चोपन, सोनभद्र, चुनार के रास्ते प्रयागराज, कानपुर और दिल्ली होकर जम्मू जाने वाली ट्रेन से मां विंध्यासिनी धाम, कटरा स्थित मां वैष्णो देवी धाम और अमृतसर स्थित स्वर्णमंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन की एक नई सुविधा मिलेगी। इस ट्रेन में दो लगेज यान के कोच, दो सामान्य श्रेणी के कोच, सात शयनयान श्रेणी के कोच, एक रसोई भंडार यान का कोच, सात तृतीय वातानुकूलित कोच, दो द्वितीय वातानुकूलित कोच, कुल मिलाकर इक्कीस कोच होंगे।
हो जाए रूट विस्तार तो जगन्नाथ पुरी से होगा सोनभद्र का सीधा जुड़ाव
इस ट्रेन के संचालन की लगातार मांग करते रहे क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (Zonal Rail Users Consultative Committee) के सदस्य एसके गौतम (Member SK Gautam) ने इस पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि बता दें कि संभलकर से होकर जम्मूतवी जाने वाली मूरी एक्सप्रेस का सप्ताह में चार दिन का संचालन पहले से जारी है। टाटानगर से भी ट्रेन का संचालन शुरू होने से सप्ताह में सातों दिन जम्मू के लिए रेलवे आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने दोनों ट्रेनों के रूट विस्तार की मांग उठाई है। टाटानगर से चलने वाली ट्रेन का भुवनेश्वर, खुर्दा रोड होते हुए श्री जगन्नाथ पुरी तक और संभल से चलने वाली ट्रेन का संचालन अंगुल, तालचेर रोड, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड होते हुए श्री जगन्नाथ पुरी तक सीमा विस्तार किए जाने की मांग की। कहा कि ऐसा होने पर दोनों ट्रेनों का सीधा जुड़ाव विंध्याचल, वैष्णो देवी धाम के साथ जगन्नाथ पुरी से भी हो जाएगा।
18309/18310 aur 18101/18102 dono ka extension Puri tak hona aaj waqt ki maang hai
Bhai pehle aaram se baat kijiye aur thande dimaag se sochkar khud bataiye ki kya NCR same route se PURI - JAT new train dega??
Jawab sabko pata hai bas dikkat yeh hai ki koi samajhne ko taiyar nahin hai isliye TATA - JAT ka PURI extension zyada easy hai new ke muqable
Purushottam ka waise hi tamasha ban gaya hai JP ke naam par ab aur nahin banana😂🤣🙏
Bhai ab yeh RB ko dekhna hai kya kaise hoga bas hum log self judgement naa karein toh zyada better hoga🙏😊
Bilkul time sabke liye ek samaan nahin rehta palatta hai😊👍
Aapki jaankari ke liye ek chiz aur bata doon jitni long distance crawler trains hain like Kalinga Utkal,KOAA - JAT,Avadh Assam woh bhi Railway ki jholi bhar rahi hai isliye TATA - JAT,SBP - JAT dono ke PURI extension hone par dono trains khaali chalegi isse sasta nasha wala mazak kuch ho hi nahin sakta isliye kisi ko bhi chahe woh train ho ya human being underestimate kabhi nahin karna chahiye😊
Yes SRC/SHM ka demand kiya gaya tha lekin terminal constraints ki wajah se feasible nahin tha isliye phir isko BBS or PURI tak chalane ka demand kiya
Bhai Odisha itne saal se J&K se connect nahin hua toh woh kisi ko nahin dikha aur ab jab koshish ki jaa rahi hai toh usme bhi dikkat hai 🙏
Hirakud ke liye bhi effort lagaya ja raha hai ki ASR se JAT tak extension ho
Tata se ab new train aap CDO/ADTP banne ke baad hi expect kariye kyunki terminal constraints ho gaya hai TATA par jiski wajah se TATA - ERS bhi daily nahin ho paa rahi hai
Bhai jab pressure dono trains ke liye Odisha se hi itna pad raha hai toh kya kiya ja sakta hai isme🙏
Itna samajh lijiye mujhko bolkar,gaali dekar aap log apna time waste kar rahe hain bas itna kahunga ki RM Rajyasabha MP hain Odisha se iske baad aap log sab samajhdar hain🙏
Bhai ab yeh mere hath mein toh hai nahin🙏😊
Bhai Jharkhand Passenger Association ka isse koi lena dena nahin hai aapko galatfehmi ho gayi hai🙏
Tata CDO ki haalat aisi hai ki TATA ERS ko daily karne ke liye TATA se kisi na kisi train ko aage extension dena hi padega nahin toh space create nahin ho payega 6 rake ke liye
Ab dekhiye Prabhu kya hota hai aage baaki sab Bhole Shankar,Sri Jagannath Ji ke hath mein hai🙏🙏🙏
Please verify this update Brothers
ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल ने ट्रेनों में खानपान की जांच के लिए अभियान शुरू कर दिया है। वाणिज्य निरीक्षकों ने सोमवार को गतिमान एक्सप्रेस में खाने की जांच की, जिसमें खाने की गुणवत्ता ठीक मिली। अवैध वैंडर भी गायब हो गए हैं। प्लेटफार्म पर साफ-सफाई की जांच भी की गई।़निईदिल्ली से झांसी के बीच चलने वाली गतिमान में ग्वालियर से खाना लोड किया जाता है। रेलवे के एप पर खराब खाने को लेकर बड़ी संख्या में यात्रियों की शिकायत मिल रही थीं। ट्रेनों में गर्मियों के दौरान खराब खाना परोसने को लेकर यात्री खाने की सेवा देने वाले कैटर्स की शिकायतें कर रहे थे। इसे ध्यान में रखते हुए उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य कामर्शियल मैनेजर ने कैटरिंग सेवा की जांच के आदेश दिए हैं। झांसी मंडल के मुख्य स्टेशनों पर शताब्दी, राजधानी, गतिमान एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की ट्रेनों में खाने की जांच की जा...
more... रही है।
इन बिंदुओं की जांच के लिए चलाया जा रहा अभियान
- किचन में खाने के सैंपलों की जांच हो रही है या नहीं।
- किचन में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं या नहीं, यह बंद तो नहीं हैं।
- खानपान का सामान कहां से लिया जा रहा है और उसकी गुणवत्ता कैसी है।
- खाद्य सामग्री के बदले में बिल दिया जा रहा है या नहीं।
तिरुक्कुरल एक्सप्रेस का ग्वालियर में ठहराव की मांग
हजरत निजामुद्दन से कन्याकुमारी के बीच चलने वाली ट्रेन तिरुक्कुरल एक्सप्रेस (संख्या 12642/12641) के ग्वालियर में ठहराव की चैंबर आफ कामर्स ने मांग की है। चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष पारस जैन, मानसेवी सचिव डा. प्रवीण अग्रवाल का कहना है तिरुक्कुरल एक्सप्रेस का ठहराव न होने से स्थानीय यात्रियों को सुविधा नहीं मिल पा रही है।़किेंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं सांसद विवेक नारायण शेजवलकर को पत्र लिखकर यह ट्रेन के ठहराव की मांग की है। ग्वालियर के यात्रियों के लिए पांडुचेरी एवं विल्लुपुरम जंक्शन को जाने वाली कोई भी सीधी ट्रेन उपलब्ध नहीं है। ग्वालियर के यात्रियों को आगरा अथवा झांसी स्टेशन से ट्रेन पकड़नी पड़ती है, जबकि शहर से दक्षिण भारत के लिए काफी संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है। ग्वालियर से कन्याकुमारी के लिए जाने वाले यात्रियों को भी तिरुक्कुरल एक्सप्रेस के ठहराव का लाभ होगा।
PC staff be like,"हमारे जासूस रेलवे के हर डिपार्टमेंट में फैले हुए हैं,घड़ी घड़ी की रिपोर्ट हमें मिल जाती है"😁😁😁
Jabalpur Railway News: जबलपुर। ट्रेनों में भीड़ बढ़ने के साथ ही अब नई ट्रेन चलाने की भी मांग उठने लगी है। कोरोना काल के बाद सुधरे हालात से ट्रेन में सफर करने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। रेलवे ने यात्रियों को भीड़ और लंबी वेटिंग से राहत देने के लिए कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए हैं, लेकिन इससे भी राहत नहीं मिल रही। अब यात्री जबलपुर रेल मंडल से भीड़-भाड़ वाले रेल रूट में नई ट्रेन चलाने की मांग कर रहे हैं। इधर कई ऐसे रूट हैं, जिनमें पहले से ट्रेन चलाई जा रही थी, लेकिन वर्तमान में उन ट्रेनों को बंद कर दिया गया है। ऐसे रूट में भी ट्रेन शुरू करने की मांग तेज हो गई है।
दरअसल...
more... जबलपुर से दिल्ली होते हुए चंड़ीगढ़ और जबलपुर से गोंदिया होते हुए रायपुर तक नई ट्रेन चलाने की मांग जोर पकड़ रही है। शहर के यात्री से लेकर सामाजिक और धार्मिक संगठन से लेकर आर्मी रेजीमेंट की जरूरत को देखते हुए यह मांग तेज हो गई है। हालांकि अभी तक पश्चिम मध्य रेलवे और जबलपुर रेल मंडल के कमर्शियल और आपरेटिंग विभाग ने इस ओर कोई बड़ा कदम नहीं उठाया है।
पंजाब-हिमाचल प्रदेश के लिए ट्रेन नहीं
जबलपुर से दिल्ली जाने के लिए पांच ट्रेन हैं, जिसमें तीन नियमित हैं, लेकिन पंजाब और हिमाचल प्रदेश जाने के लिए एक भी सीधी ट्रेन नहीं है। शहर की मौजूदा हालात को देखते हुए अब इस रूट पर एक नई ट्रेन चलाने की मांग उठ रही है। कई सामाजिक संगठन ने नई ट्रेन चलाने के लिए रेल मंत्री से लेकर सांसद और रेलवे के सदस्यों का पत्र लिखकर मांग की है। अधिवक्ता कृष्ण कुमार बस्ती भी इस मांग को महीनों से उठा रहे हैं। उनका कहना है कि जबलपुर में छह सेना के मुख्यालय हैं । इसके साथ रक्षा निर्माणी भी शहर में हैं। इनमें काम करने वाले अधिकांश पंजाब और हिमाचल प्रदेश के हैं। उन्हें आने-जाने के लिए सीधी ट्रेन न होने की वजह से परेशान होना पड़ता है।
जबलपुर-रायपुर चलाने की मांग
जबलपुर से रायपुर के बीच एक मात्र ट्रेन नियमित चल रही है, जिसमें आसानी से सीट मिलना तो दूर, वेटिंग टिकट भी नहीं मिलती। इस दिनों ट्रेन के स्लीपर,एसी कोच में लंबी वेटिंग लगी है। इससे राहत देने के लिए मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन ने नई जबलपुर-रायपुर ट्रेन चलाने की मांग की है। इसे ट्रेन को जबलपुर से नैनपुर, बालाघाट होते हुए गोंदिया से रायपुर तक ट्रेन चलाने की मांग की जा रही है। संगठन का कहना है कि नई ब्राडगेज से रायपुर तक ट्रेन चलाई जाती है तो डोंगढ़गढ़, राजनांदगांव भी जुड़ जाएंगे। इधर रेलवे का कहना है कि वह इसके लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
........
ट्रेनों में इन दिनों भीड़ है। यात्रियों को राहत देने के लिए लगातार अतिरिक्त कोच चलाए जा रहे हैं। नई ट्रेन चलाने संबंधित मांग को यदि आती है जो इसे जोन स्तर के अधिकारियों से अवगत कराया जाएगा।
विश्वरंजन, सीनियर डीसीएम, जबलपुर
जबलपुर से चंडीगढ़ की दैनिक रेल सेवा गाड़ी संख्या 22181/22182 के रूट विस्तार से संभव है जिसका हज़रत निज़ामुद्दीन पर 13:35 घंटे का लाई ओवर है। अतः इस ट्रेन को हज़रत निज़ामुद्दीन से वाया ग़ाज़ियाबाद, मेरठ सिटी,मुज़फ्फरनगर, सहारनपुर, अंबाला कैंट होते हुए चंडीगढ़ तक चलाया जाए।
22181/82 mein extra rake requirement nahin hoga isliye bole baaki haan MPSK ko bhi CDG tak le ja sakte hain
टाटानगर रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी स्थित कंडम क्वार्टर को मिलाकर कर्मचारियों के लिए रेस्ट रूम...
टाटानगर रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी स्थित कंडम क्वार्टर को मिलाकर कर्मचारियों के लिए रेस्ट रूम बनेगा, ताकि चक्रधरपुर मंडल के दूसरे स्टेशनों से विभागीय कार्यों के कारण टाटानगर आने वाले कर्मचारियों को ठहरने की सुविधा मिले। रेस्ट रूम निर्माण की योजना से सोमवार को चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डीपीओ श्रीरंगम हरितास ने कंडम क्वार्टर का निरीक्षण किया है। उन्होंने टाटानगर रेलवे संस्थान का भी जायजा लिया, जहां जर्जर भवन को तोड़कर नया संस्थान बनाने का प्रस्ताव मंडल में है। निरीक्षण में दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में कांग्रेस के महासचिव शशि मिश्रा कार्मिक अधिकारी के साथ थे। इससे रेलकर्मियों ने सीनियर डीपीओ का स्वागत किया और मेंस कांग्रेस कार्यालय की...
more... बैठक में क्वार्टर की स्थिति सुधारने समेत विभिन्न मुद्दों पर वार्ता हुई। शशि मिश्रा के अनुसार पहले रेलवे के प्राइमरी स्कूल में कर्मचारियों की गेस्ट हाउस खोलने की योजना बनी थी। लेकिन बाद में कंडम क्वार्टर को चिह्नित किया गया है। टाटानगर में अभी ऑफिसर्स रेस्ट हाउस के अलावा रनिंग कर्मचारियों एवं टिकट निरीक्षकों के लिए रेस्ट हाउस की सुविधा है, जबकि अन्य श्रेणियों के रेल कर्मचारियों को होटल या अन्य स्थानों पर ठहरना पड़ता है।
Bro there is huge difference between Condom and Condemned but I will elaborate you in private 😁😁😁
Ranchi: झारखंड से चलने वाली तीन ट्रेनों का विस्तार जल्द हो सकता है. सांसद महेश पोद्दार के आग्रह पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तीन ट्रेनों के विस्तार की जांच के लिए रेलवे को पत्र भेजा है. झारखंड संपर्क क्रांति का विस्तार जयपुर तक, हटिया एर्नाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस का नागरकोविल तक और रांची वाराणसी एक्सप्रेस का लखनऊ तक विस्तार करने का आग्रह सांसद ने किया था.
सांसद ने रेल मंत्री से मुलाकात कर ट्रेनों के विस्तार की मांग की थी
महेश पोद्दार ने 6 अप्रैल को रेल मंत्री से मुलाकात कर कुछ...
more... विशेष ट्रेनों का विस्तार करने की मांग की थी. जिनमें झारखंड स्वर्ण जयंती ट्रेन का जयपुर तक, धरती आबा एक्सप्रेस का नागरकोविल जंक्शन (कन्याकुमारी) तक, रांची-वाराणसी इंटरसिटी को लखनऊ तक एवं रांची वाराणसी को गोरखपुर (साप्ताहिक) तक विस्तार करने की मांग शामिल थी.
RM ke order ka wait hai phir NWR kaun hota hai mana karne wala😂😂😂
HTE - BNDM doubling ke baad possible hai