लखनऊ आशीष राजपूत गोमती एक्सप्रेस से यात्र करने वालों को लखनऊ से दिल्ली तक निर्बाध इंटरनेट सुविधा मिलेगी। गोमती एक्सप्रेस पहली चेयरकार ट्रेन है जिसमें वाई-फाई की सुविधा शुरू की जा रही है। जल्द ही यह सुविधा शताब्दी, डबल डेकर, एसी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों में भी दी जाएगी। फिलहाल गोमती एक्सप्रेस निरस्त चल रही है। आठ जनवरी से यह पटरी पर लौटेगी तो नए कलेवर में होगी।अब तक ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को स्टेशन पर ही फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध थी, लेकिन बहुत ही जल्द यात्री चलती ट्रेन में वाई की सुविधा का लुत्फ उठा सकेंगे। इसके अलावा गोमती एक्सप्रेस को सुरक्षित बनाया जा रहा है। इसके कोच राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस की तरह एलएचबी (लिकं हाफमेन बुश)होंगे। हॉट-स्पॉट से मिलेगी कनेक्टिविटी : सबसे पहले एसी कोचों से इसकी शुरुआत होगी। बाद में इसे पूरी ट्रेन के यात्रियों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल, हॉट स्पॉट के जरिए...
more... यात्री अपने मोबाइल, लैपटाप और आईपैड को जोड़ कर सफर के दौरान हिन्दी-अंग्रेजी फिल्में, गाने, वीडियो का लुत्फ उठा सकेंगे। प्रत्येक कोच में वाई-फाई बॉक्स लगाकर इसकी सुविधा मिलेगी। एक कोच के 80 यात्री इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।
’ आठ जनवरी से गोमती एक्सप्रेस नए कलेवर में पटरी पर लौटेगी ’ इसके कोच राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस की तरह एलएचबी होंगे ’ दिल्ली जाने वाली लोकप्रिय ट्रेनों में है शुमार’ 3000 से ज्यादा यात्री करते हैं सफर
एसी चेयरकार
सेकेंड सीटिंग कोच
कोच फस्र्ट एवं सेकेंड एसी कोच
जनरल कोच
जेनरेटर यान
ट्रेनों में वाई-फाई दिलाने की तैयारी है। नये साल से गोमती एक्सप्रेस के संचालन के साथ इसकी शुरुआत होगी। बाद में इसके अन्य ट्रेनों में भी लगाया जाएगा। शिवेंद्र शुक्लासीनियर डीसीएम, उत्तर रेलवे।
रेलवे ने एसी कोचों को यात्रियों के लिए सुविधाजनक बनाने की तैयारी कर ली है। इसके लिए एसी कोचों में मिंक ब्लैंकेट, कॉफी मशीन, वाटर प्यूरीफायर, मोबाइल लाइब्रेरी, कॉरीडोर में फ्लावर वॉस, स्टेनलेस स्टील डस्टबिन, थीम बेस्ड सीनरी, वॉल घड़ी और ऐसी कई सुविधाएं जोड़ने जा रहा है। उत्तर रेलवे ने इसकी शुरुआत कर दी है। भोपाल डिवीजन में शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस इस क्रम में पहली ट्रेन है। पहले चरण में इसको लखनऊ से नईदिल्ली 12429/30 एसी स्पेशल, 12231/32 चण्डीगढ़ एक्सप्रेस एवं 12419/20 गोमती एक्सप्रेस से शुरू करेगा। दूसरे चरण में राजधानी से अन्य ट्रेनों में बदलाव होंगे।