न 1
शंटिंग के दौरान उतरा मालगाड़ी का वैगन 44
Click here to enlarge image
जागरण संवाददाता, लखनऊ : आलमनगर साइडिंग में शंटिंग के दौरान मालगाड़ी का वैगन पटरी से उतर गया। मेन लाइन पर वैगन के उतरने के कारण मुरादाबाद-लखनऊ रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन ठप हो गया। घटना के बाद कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और चार घंटे में वैगन को पटरी...
more... पर लाकर संचालन बहाल किया। इसके चलते करीब आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित रहीं।1घटना दोपहर 1:15 बजे की है। सीमेंट लदी मालगाड़ी आलमनगर रेलवे स्टेशन पहुंची थी। यहां से इस मालगाड़ी में लदी सीमेंट को अनलोड करने के लिए उसे शंटिंग किया जा रहा था। इस बीच मेन लाइन से साइडिंग की लाइन पर 20 वैगन के निकलने के बाद एक वैगन का पहिया पटरी से उतर गया। माना जा रहा है कि प्वाइंट से गुजरते हुए पहिया उतर गया। मालगाड़ी की गति 10 किलोमीटर प्रतिघंटे थी, लिहाजा और वैगन उतरने से बच गए। स्टेशन मास्टर ने तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूम से जानकारी मिलते ही मंडल मुख्यालय के अधिकारी और रेलवे की क्रेन सहित कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। उतरे हुए वैगन के अलावा अन्य सभी वैगन को हटाया गया और शाम पांच बजे उतरे हुए वैगन को पटरी पर लाया जा सका। इस दौरान मुरादाबाद से लखनऊ आने वाली ट्रेनें बीच रास्ते फंसी रही। इस दौरान लखनऊ से मुरादाबाद रेलखंड की ओर एक लाइन पर ट्रेनों का संचालन होता रहा। 1इसके चलते त्रिवेणी एक्सप्रेस 20 मिनट जबकि 13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस एक घंटा खड़ी रही। इसी तरह लालगढ़-न्यू तिनसुकिया अवध आसाम एक्सप्रेस 45 मिनट, लोहित एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस भी आलमनगर में खड़ी रहीं। रेलवे के संरक्षा अनुभाग ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। एक सप्ताह पहले भी सीमेंट लदी मालगाड़ी के तीन वैगन आलमनगर में पटरी से उतर गए थे। तब भी प्वाइंट की सेटिंग में गड़बड़ी होने की चर्चा हुई थी।6आलमनगर साइडिंग में हुआ हादसा16ठप रहा मुरादाबाद-लखनऊ के बीच ट्रेन संचालन 1आलमनगर साइडिंग के पास पटरी से उतरे वैगन को चढ़ाते कर्मचारी