जौनपुर, जेएनएन। अपग्रेट हो रहे जौनपुर जंक्शन पर जल्द ही एक और सुविधा मिलेगी। यहां एक नया प्लेफार्म बनाया जाएगा। हाल ही में स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने नया प्लेटफार्म बनाने की बात कही थी, जिस पर त्वरित फैसला लेते हुए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इस प्लेटफार्म के बनने के बाद जौनपुर जंक्शन पर प्लेटफार्म की संख्या बढ़ते हुए छह हो जाएगी। उत्तर रेलवे की ओर से आने वाली ट्रेनों के लिए महज एक प्लेटफार्म आरक्षित होने की वजह से ट्रेनों को औडि़हार समेत अन्य स्टेशनों पर रोकना पड़ता है, जिससे ट्रेनें अक्सर लेट होती हैं।
निर्माण पर साढ़े तीन करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है। सामान्य दिनों में जंक्शन से...
more... दो से ढ़ाई हजार यात्री सफर करते हैं, जबकि 27 जोड़ी गाडिय़ों का संचालन होता है। इसमे कई एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल हैं। उत्तर रेलवे की ओर से सुहेलदेव एक्सप्रेस, गाजीपुर बांद्रा एक्सप्रेस, छपरा से दिल्ली लोकनायक एक्सप्रेस, गाजीपुर से वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस व गोंदिया समेत प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों को प्लेटफार्म संख्या चार पर रोका जाता है। सिग्नल क्लियर नहीं होने पर ट्रेनों को औडिय़ार, मुफ्तीगंज व जफराबाद जैसे स्टेशनों पर रोकना पड़ता है। इस वजह से कई बार ट्रेनें एक से दो घंटे तक स्टेशन पर खड़ी करती हैं, जिसका असर समय पर चल रही अन्य ट्रेनों पर भी पड़ता है। इस समस्या से निजात के लिए काफी पहले प्रस्ताव तैयार किया गया था, जिसे महाप्रबंधक के निरीक्षण के बाद स्वीकृति दे दी गई। नया प्लेटफार्म को साढ़े छह सौ मीटर लंबर बनाया जाएगा, जिसपर साढ़े तीन करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है। प्लेटफार्म के अलावा स्टेशन पर दो ओवरब्रिज भी बनाए जाएंगे।
बोले अधिकारी
नए प्लेटफार्म बनाने को मंजूरी मिल गई है। प्लेटफार्म संख्या छह के बनने से ट्रेनों की लेटलतीफी में कमी आएगी। प्लेटफार्म के अलावा स्टेशन पर दो ओवरब्रिज भी बनाए जाएंगे।
-तेजवीर सिंह, एइएन।