शताब्दी समेत हावड़ा रूट की 18 ट्रेनें 17 दिन रहेंगी बाधित, यात्रियों को हो सकती है परेशानी गाजियाबाद। कानुपर शताब्दी समेत नई दिल्ली-हावड़ा रूट की 18 ट्रेनें 17 दिन प्रभावित रहेंगी। 3 से 20 जुलाई तक मारीपत-अजायबपुर सेक्शन पर गर्डर लॉचिंग के चलते रोजाना इस रूट पर लंबा ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। इसकी वजह से ट्रेनों को बीच रास्ते 15 मिनट से तीन घंटे तक रोका जाएगा। 11 जुलाई को चार ट्रेनों को निरस्त...
more... और तीन ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। इनमें से अधिकांश ट्रेनों का गाजियाबाद में भी स्टॉपेज है। ऐसे में गाजियाबाद, साहिबाबाद और नोएडा के रेल यात्रियों को भी इस अवधि में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक इस अवधि में अप और डाउन लाइन पर कॉमन ब्लॉक रहेगा। इसकी वजह से नई दिल्ली-कानपुर शताब्दी को 11 जुलाई को 10 मिनट और पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस 10 जुलाई को 3 घंटे बीच रास्ते में रोकी जाएगी। वहीं 3 से 6 जुलाई को, 9 जुलाई और 18 से 20 जुलाई तक नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस (2570) व लखनऊ-नई दिल्ली एक्सप्रेस (02419) 15 मिनट के लिए बीच रास्ते रोकी जाएगी। लखनऊ-नई दिल्ली एक्सप्रेस (02419) 7 जुलाई को और 12 से 17 जुलाई तक बीच रास्ते 40 मिनट रोकी जाएगी। नई दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेस (02420) सात जुलाई और 12 से 17 जुलाई के बीच 30 मिनट रोकी जाएगी। आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस 9 जुलाई को 15 मिनट के लिए बीच रास्ते रोकी जाएगी। नई दिल्ली-गया एक्सप्रेस, नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस और आनंद विहार-भागलपुर एक्सप्रेस 3 से 6 जुलाई तक, 9 जुलाई और 12 से 20 जुलाई तक 15 से 30 मिनट बीच रास्ते रोकी जाएगी। हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस 4, 5, 8 और 17 से 19 जुलाई तक बीच रास्ते 80 मिनट रोकी जाएगी। 11 को यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त टूंडला-दिल्ली मेमू दिल्ली-टूंडला मेमू लखनऊ-दिल्ली एक्सप्रेस 02419 दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेस 02420 दो दिन डायवर्ट रहने वाली ट्रेनें नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन (02570) नई दिल्ली-दरंभगा एक्सप्रेस (02566) और 11 जुलाई को कानपुर की बजाय मुरादाबाद के रास्ते लखनऊ जाएगी। जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस (02561) 10 जुलाई को कानपुर, टूंडला की बजाय कानपुर से इटावा, पलवल के रास्ते नई दिल्ली जाएगी। यह ट्रेन गाजियाबाद नहीं आएगी। इनके अलावा कई ट्रेनों को अलग-अलग दिन पर री-शेड्यूल करके चलाया जाएगा।