भारतीय रेल स्लीपर और एसी कोच को लेकर आया बड़ा निर्णय। विक्रमशिला सहित कई ट्रेनों में कम होगी स्लीपर कोच एसी की बढ़ेगी संख्या। दो-दो स्लीपर कोच विक्रमशिला एलटीटी और अजमेर शरीफ में होगा काम। एक जनरल कोच की बढ़ेगी संख्या मई से नई व्यवस्था होगी लागू।
जागरण संवाददाता, मुंगेर। मालदा मंडल की तीन महत्वपूर्ण ट्रेनें विक्रमिशला एक्सप्रेस, अजमेर शरीफ और एलटीटी सुपरफास्ट में स्लीपर कोच की संख्या कम करने का निर्णय लिया गया है। स्लीपर कोच की जगह अब तीन ट्रेनों में एसी थ्री के कोच लगाए जाएंगे। रेलवे की नई व्यवस्था मई माह से लागू होगा।
कब...
more... से होगा बदलाव -
-विक्रमशिला एक्सप्रेस में भागलपुर से 15 मई और आनंद विहार टर्मिनल से 16 मई
-भागलपुर-अजमेरशरीफ साप्ताहिक एक्सप्रेस में भागलपुर से 19 मई और अजमेरशरीफ से 21 मई
-भागलपुर-एलटीटी सुपर फास्ट में भागलपुर से 15 मई और एलटीटी से 17 मई
भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला में अभी 11 स्लीपर कोच है, इसमें दो कोच घटाकर इसकी जगह एसी-थ्री व जनरल का कोच लगेगा। विक्रमशिला एक्सप्रेस में स्लीपर कोच की संख्या नौ हो जाएगी। एसी-थ्री कोच की संख्या चार से बढ़कर पांच हो जाएगी। विक्रमशिला में जनरल कोच संख्या दो की जगह तीन होगा। इसी तरह भागलपुर-अजमेरशरीफ साप्ताहिक एक्सप्रेस में भी अभी स्लीपर कोच की संख्या-11 है। दो स्लीपर कोच हटाकर दो एसी-थ्री के कोच लगेंगे। साप्ताहिक एक्सप्रेस में एसी-थ्री कोच की संख्या तीन की जगह पांच हो जाएगी।
भागलपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच सप्ताह में तीन दिन चल रही एलटीटी सुपर फास्ट एक्सप्रेस के कोचों में भी बदलाव होगा। एलटीटी सुपर फास्ट के 11 कोच में दो कोच हटाए जाएंगे, इसमें एसी-थ्री के दो कोच लगेंगे। एलटीटी में स्लीपर कोच की संख्या नौ हो जाएगी। एसी-थ्री कोच की संख्या तीन से बढ़कर पांच हो जाएगी।
पूर्व रेलवे में शाम सात बजे के बाद लोकल ट्रेनें नहीं चलेगी
संवाद सूत्र सिमुलतला (जमुई)। पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव के आदेशानुसार पूरे पश्चिम बंगाल क्षेत्र में सभी लोकल ट्रेन शाम सात बजे के बाद नहीं चलेगी। सात बजे से पूर्व जो लोकल पैसेंजर ट्रेन चलेगी वह भी अपनी क्षमता से पचास प्रतिशत यात्री ही लेकर चलेगी। अन्य ट्रेनें, मेल, एक्सप्रेस ट्रेनें, लंबी दूरी की यात्री ट्रेनें, पार्सल ट्रेनें, मालगाडिय़ां निर्धारित समय के अनुसार चलेंगी।
आदेश के आलोक में पूर्व रेलवे कोलकाता जोन के महाप्रबंधक कार्यालय से एक पत्र निर्गत कर पश्चिम बंगाल अंतर्गत आसनसोल, मालदा, सियालदह और हावड़ा रेल मंडल को पत्र निर्गत कर आदेश का पालन करने की बात कही गई है। यह आदेश 15 जनवरी तक लागू रहने की बात कही गई हैं। बताते चलें की पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में बिहार के लहाबन, टेलवा हाल्ट, सिमुलतला, घोरपारण, नरगंजो और रजला है। आसनसोल से कई मेमू ट्रेन झाझा तक चलती है। पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव के आदेश का असर भी इन रेलवे स्टेशन के साथ यहां के रेल यात्रियों सहित कई पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ेगा। इस संदर्भ की पुष्टि आसनसोल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी सुबल चंद्र मंडल ने सोमवार को करते हुए बताया यह आदेश सोमवार से प्रारंभ होकर 15 जनवरी तक मान्य रहेगा।
Edited By: Dilip Kumar Shukla
Total Vaccination:1,40,31,63,063
Active:91,422
Death:4,81,080