अजमेर जिले के लिए यह सप्ताह काेविड संक्रमण काे लेकर कुछ राहत की खबर लाया है। काेविड काे लेकर बरती जा रही सावधानी व काेविड नियमों की पालना करने से काेविड संक्रमित मरीज मिलने की संख्या में कमी आई है।
एक सप्ताह पहले का आंकड़ा देखें ताे प्रतिदिन 600 से अधिक काेराेना के नए मरीज मिल रहे थे। संक्रमण दर भी 23 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। हालांकि अभी आंकड़ा दाे साै पार आ रहा है, लेकिन यदि सावधानी बरती ताे आमजन काेविड की जंग जीत सकता है। शुक्रवार काे जिले में 220 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।
यह...
more... संक्रमित 2400 संदिग्धों की जांच में सामने आए। संक्रमण दर 9.16 रही। इन संक्रमितों में 40 ऐसे लाेग भी शामिल हैं जाे रेलवे स्टेशन पर हुई सैंपलिंग में सामने आए हैं। इनमें अधिकांश बाहर के रहने वाले यात्री व जायरीन हैं।
इन सभी काे चिकित्सा विभाग ने दिए गए मोबाइल नंबरों पर सूचना दे दी है। देर रात जयपुर में भर्ती अजमेर के दाे काेविड संक्रमित मरीजों की माैत हाेने की सूचना मिली है। दाेनाें ही संक्रमित बीते दिनों से वहां उपचार करवा रहे थे। विभाग इनकी हिस्ट्री खंगाल रहा है। जिले में संक्रमितों की संख्या 52,778 हाे गई हैं, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,485 हाे गया है।
कहां कितने संक्रमित मिले
जिले में शुक्रवार काे 220 संक्रमित मिले इनमें अजमेर में 142, पुष्कर में 7, नसीराबाद में 7, ब्यावर में 3, मसूदा में 1 और पीसांगन क्षेत्र में 7 चिह्नित हुए।