कोर्ट स्टेशन समेत जिले के पांच रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की लंबित मांग अब पूरी होने वाली है। पूर्णिया जिले के जानकीनगर, बनमनखी, सरसी, कृत्यानंद नगर एवं पूर्णिया कोर्ट पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। जिले के यात्री लगातार इस बात की मांग कर रहे थे कि स्टेशनों पर यात्री सुविधा बढाई जाए। दरअसल रेल मंडल ने 31 स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज (पैदल पुल) का निर्माण कराने फैसला लिया गया है। मंडल के चयनित स्टेशनों में नौ स्टेशनों के लिए निविदा की प्रक्रिया अंतिम स्टेज में है। जबकि 19 स्टेशनों पर पैदल पुल निर्माण के लिए निविदा आमंत्रित की जा रही है। तीन स्टेशनों के लिए प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है। सीनियर डीईएन कोर्डिनेशन बीके सिंह ने बताया कि मंडल के 31 स्टेशनों पर एफओबी बनाने की मंजूरी मिल गयी है। इसके लिए रेलवे निविदा की प्रक्रिया को पूरा करने में लगी है। शीघ्र ही चयनित स्टेशनों पर...
more... एफओबी का निर्माण शुरू किया जाएगा।
इन स्टेशनों का निविदा अंतिम प्रक्रिया में
मंडल के नौ स्टेशनों के लिए निकाली गयी निविदा अंतिम प्रक्रिया में है। जहां प्रक्रिया फाइनल होने के साथ ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसमें बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, छौड़ादानो, कुंडवाचैनपुर, ढेंग, राजनगर, खजौली, मोतीपुर व मेहसी स्टेशन शामिल है।
यहां के लिए आमंत्रित है निविदा
मंडल के 19 स्टेशनों पर एफओबी के लिए निविदा आमंत्रित की जा रही है। इनमें सहरसा, ककरघट्टी, तारसराई, पंडौल, मोहमदपुर, कमतौल, जोगियारा, बाजपट्टी, परसौनी, जुब्बासहनी, प्रेमजीवर ताराजीवर, रुन्नीसैदपुर, बुधमा, मुरलीगंज, जानकीनगर, बनमनखी, सरसी, कृत्यानंद नगर एवं पूर्णिया कोर्ट स्टेशन शामिल हैं।