मुरादाबाद, जासं : तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने खड़ी ट्रेन के इंजन पर चढ़कर रेल किराए में वृद्धि का विरोध जताया। साथ ही हरथला रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग की। 1मंगलवार को सुबह दस बजे उत्तर प्रदेश तृणमूल कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र प्रजापति के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का जत्था हरथला रेलवे स्टेशन पहुंचा। इस दौरान स्टेशन पर सहारनपुर पैसेंजर खड़ी थी। पार्टी पदाधिकारियों के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ट्रेन के इंजन पर चढ़कर रेल किराए में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया। 1मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किराया वृद्धि वापस लेने की मांग की। आरपीएफ की दखल पर कार्यकर्ता ट्रेन के इंजन से नीचे उतरे। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं का जत्था हरथला रेलवे स्टेशन के अधीक्षक से मिलकर उन्हें प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। 1इसमें कहा गया कि बजट से पहले ही रेल किराए में वृद्धि...
more... कर गरीब आदमी पर महंगाई का बोझ और बढ़ा दिया गया है। इसलिए जनहित में मूल्य वृद्धि वापस ली जाए। प्रदर्शन करने वालों में फैजान अफसर, दिनेश कुमार, संजीव, राजीव, धर्मवीर, कमल कुमार, नईम रजा आदि मौजूद रहे। इस मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर अखिलेश गुप्ता के अलावा बड़ी संख्या में जीआरपी व आरपीएफ के जवान मौजूद रहे।हरथला रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन करते तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता और प्रदर्शनकारियों को रेलवे ट्रैक से हटाती पुलिस। जागरण