आज भी चलेगा काम : नॉन-इंटरलॉकिंग का काम शनिवार को भी जारी रहेगा। इस कारण श्रमजीवी एक्सप्रेस (12391) 50 मिनट रास्ते में रोकी जाएगी, जबकि बेगमपुरा एक्सप्रेस (12237) वाराणसी से दोपहर 12:50 बजे के बजाय 14:50 बजे रवाना होगी।
गई, जबकि वाराणसी से डुप्लीकेट पंजाब मेल (13049) और सद्भावना एक्सप्रेस (14007) भी वाया फैजाबाद आईं।
बीच रास्ते खड़ी रहीं ट्रेनें : नॉन-इंटरलॉकिंग के कारण चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस करीब एक घंटे, डुप्लीकेट पंजाब मेल दो घंटे और हिमगिरि एक्सप्रेस सवा घंटे बीच रास्ते में खड़ी रही।
पूर्वोत्तर...
more... रेलवे ने वेटिंग लिस्ट के यात्रियों की सुविधा के लिए कृषक एक्सप्रेस में दोनों ओर से एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाने का फैसला किया है। सीपीआरओ संजय यादव ने बताया कि लखनऊ जंक्शन से कृषक एक्सप्रेस में 05 मई को अतिरिक्त कोच लगाया गया। 06 मई को भी लखनऊ से, जबकि वाराणसी सिटी से 06 व 07 मई को इस ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगेगा।
सुलतानपुर रूट पर नॉन-इंटरलॉकिंग का काम शुरू•एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ : सुलतानपुर-वाराणसी रूट के तीन स्टेशनों पर ट्रैक के दोहरीकरण के बाद नॉन-इंटरलॉकिंग का काम शुरू हो गया है। इस कारण शुक्रवार को इस रूट की पांच ट्रेनें डायवर्ट कर रहीं।
हरपालगंज, कोईरीपुर और श्रीकृष्णानगर स्टेशन के बीच डबलिंग हो चुकी है। अब दोनों लाइनों पर ट्रेन संचालन के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग का काम शुरू किया गया है। इस कारण शुक्रवार को बेगमपुरा एक्सप्रेस (12238) और कुंभ एक्सप्रेस (12370) सुलतानपुर के बजाय वाया प्रतापगढ़ रवाना की गई। सद्भावना एक्सप्रेस (14008) वाया फैजाबाद रवाना की