जागरण संवाददाता जींद यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा एक अगस्त से दस अगस्त तक जींद से
जागरण संवाददाता, जींद: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा एक अगस्त से दस अगस्त तक जींद से होकर गुजरने वाली आठ ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। इनमें जींद से पानीपत और सोनीपत रूट पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन, जींद-रोहतक, दिल्ली-जींद-भठिडा, जींद-फिरोजपुर रूट पर चलने वाली ट्रेन शामिल हैं। इसके अलावा कुरुक्षेत्र से चलकर जींद होते हुए दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन भी दस अगस्त के आसपास शुरू होने वाली है।
...
more... ट्रेन नंबर 54025 रोहतक से जींद होते हुए पानीपत पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 54026 पानीपत से जींद होते हुए रोहतक की तरफ जाएगी। कोरोना काल से पहले इस रूट पर चार ट्रेन चलती थी। वहीं जींद-सोनीपत रूट पर ट्रेन नंबर 74029-74030 पैसेंजर आनरूट होंगी। कोरोना संक्रमण से पहले इस रूट पर चार ट्रेन चलती थी। जींद-फिरोजपुर, दिल्ली-जींद-भठिडा, जींद-रोहतक ट्रेन, जींद से फिरोजपुर, दिल्ली से जींद होते हुए भठिडा और जींद से रोहतक की पैसेंजर ट्रेनों को भी चलाने को लेकर हरी झंडी मिली है।
---------------------
दैनिक यात्री वेलफेयर एसोसिएशन ने की थी मांग
कोरोना महामारी से पहले जींद से दिल्ली, भठिडा, चंडीगढ़, पानीपत, सोनीपत की तरफ ज्याद संख्या में ट्रेन चलती थी। दैनिक यात्री वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा ट्रेनों के संचालन को लेकर सांसद व रेलवे अधिकारियों से कई बार मिला। अब रेलवे ने जो पत्र जारी किया है, उसमें कुरुक्षेत्र से जींद होकर दिल्ली जाने वाली ट्रेन, जींद से फिरोजपुर और दिल्ली-जींद-भठिडा ट्रेन को एक्सप्रेस के रूप में चलाया जाएगा।
---------------
रेलवे ने दिल्ली मंडल की कुछ ट्रेनों का संचालन करने का फैसला लिया है। संचालन को लेकर समय सारिणी का नोटिफिकेशन अगले सप्ताह तक जारी किया जाएगा।
--कुलतार सिंह, दिल्ली रेलवे मंडल प्रवक्ता।