उत्तर मध्य रेलवे के नए महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया। रेलवे मुख्यालय में चार्ज संभालने के बाद महाप्रबंधक ने चुनिंदा अफसरों से मुलाकात की। प्रमोद कुमार भारतीय इंजीनियरिंग सेवा ( आईआरएसईई) के 1984 परीक्षा बैच के अधिकारी हैं। कार्यभार संभालने के बाद महाप्रबंधक ने कहा कि संरक्षा, सुरक्षा और समयपालन के साथ सभी परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा के रहने वाले महाप्रबंधक प्रमोद कुमार एनसीआर के लिए नए नहीं हैं। वे पहले प्रयागराज में केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन (कोर) में डिप्टी चीफ विजिलेंस ऑफिसर के रूप में कार्य कर चुके हैं। 30 दिसंबर 1963 को जन्मे प्रमोद कुमार रेलवे में तमाम महत्वपूर्ण पदों पर रहे...
more... हैं। वह दयालबाग एजुकेशन इंस्टीट्यूट आगरा के पुरा छात्र हैं। उन्होंने 1984 में बीएससी इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) स्नातक की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने 2003 से 2006 के दौरान झांसी मंडल और 2007 से 2009 तक उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में भी कार्य किया है। प्रयागराज के साथ उनका जुड़ाव 2006 से है, जब उन्होंने उप मुख्य सतर्कता अधिकारी, कोर और फिर उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में मुख्य बिजली सेवा इंजीनियर (सीईएसई) के रूप में कार्य किया। सात माह से जीएम, एनसीआर का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे वीके त्रिपाठी, जीएम एनईआर ने प्रमोद कुमार का स्वागत किया।