अजमेर –रामेश्वरम् हमसफ़र एक्सप्रेस का शुभारंभतथा नए ए सी डीलक्स वेटिंग हाल, लिफ्ट और 3 एस्केलेटर का लोकार्पण कलरेल यात्रिओं की सुविधा की वृद्धि के लिए प्रतिबद्ध भारतीय रेलवे द्वारा कल दिनांक 27.9.18 को अजमेर स्टेशन पर प्रातः 10 बजे नए ए सी डीलक्स वेटिंग हाल, लिफ्ट और 3 एस्केलेटर जैसी यात्री सुविधाओं का लोकार्पण तथा प्रातः 11.30 बजे अजमेर-रामेश्वरम् सीधी नई ट्रेन का शुभारंभ किया जायेगा | अजमेर स्टेशन पर अजमेर-रामेश्वरम् सीधी नई ट्रेन का शुभारंभ माननीया लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन द्वारा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंदौर से किया जायेगा | अजमेर स्टेशन पर अजमेर मंडल से सम्बंधित माननीय सांसद व विधायकों द्वारा उद्घाटन स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी |अजमेर –रामेश्वरम् – अजमेर हमसफर रेलसेवा का संचालन अजमेर-रामेश्वरम् सीधी नई ट्रेन अजमेर मंडल को मिलने वाली यह तीसरी हमसफ़र ट्रेन है इससे पूर्व उदयपुर –मैसूरू व उदयपुर –दिल्ली सराय रोहिल्ला हमसफ़र ट्रेन अजमेर...
more... मंडल को प्राप्त हो चूकी है | अजमेर स्टेशन से कल दिनांक 27.09.18 को उद्घाटन स्पेशल रेल सेवा गाड़ी संख्या 09603, अजमेर –रामेश्वरम् हमसफर अजमेर से 11.30 बजे रवाना होकर शनिवार को 21 .00 बजे रामेश्वरम् पहुंचेगी।अजमेर –रामेश्वरम् हमसफर उद्घाटन स्पेशल रेल सेवा की समय सारिणीः
स्टेशन 09603 , अजमेर -रामेश्वरम् हमसफर उद्घाटन स्पेषल आगमन प्रस्थानअजमेर & 11.30 ¼गुरु½भीलवाड़ा 13.20 13.25चित्तौड़गढ 15.15 15.20नीमच 16.25 16.27मंदसौर 17.08 17.10रतलाम 18.30 18.35फतेहाबादचंद्रावतीगंज 20.00 20.02लक्ष्मीबाई नगर 20.45 21.10देवास 22.15 22.17मक्सी 23.20 23.22भोपाल 02.00 02.10इटारसी 4.10 4.15बैतूल 5.50 5.52नागपुर 10.00 10.05सेवाग्राम जंक्शन 11.05 11.06चंद्रपुर 13.08 13.10बल्लारशाह 13.40 13.45वारंगल 18.00 18.02विजयवाड़ा 21.35 21.45नेल्लोर 01.15 01.17गुडूर जंक्शन 02.15 02.20चेन्नई एग्मोर 05.00 05.15चैंगलपट्टू जंक्शन 07.10 07.12वेल्लुपुरम 08.50 08.55अरियलूर 11.10 11.12तिरुचिरापल्ली जंक्शन 12.35 12.45मनामदुरई जंक्शन 16.25 16.30रामेश्वरम् 21.00 ¼शनि½ &
इस रेलसेवा का नियमित संचालन अजमेर से दिनांक 6.10.18 से (प्रत्येक शनिवार) तथा रामेश्वरम् से दिनांक 02.10.18 से (प्रत्येक मंगलवार) किया जायेगा। गाड़ी संख्या 19603/19604 अजमेर –रामेश्वरम- अजमेर हमसफ़र एक्सप्रेस के ठहराव मार्ग के स्टेशन – भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ, नीमच, मंदसौर, रतलाम, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, लक्ष्मीबाई नगर, देवास, मक्सी, भोपाल, इटारसी, बैतूल, नागपुर, सेवाग्राम जंक्शन,चंद्रपुर, बल्लारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, नेल्लोर, गुडूर जंक्शन, चेन्नई एग्मोर, चैंगलपट्टू जंक्शन, विल्लुपुरम, अरियलूर, तिरुचिरापल्ली जंक्शन और मनामदुरई जंक्शन पर होगा | गाड़ी संख्या 19603 रामेश्वरम हमसफ़र एक्सप्रेस अजमेर से प्रत्येक शनिवार को 21:40 बजे प्रस्थान करेगी और उपरोक्त स्टेशनों पर ठहराव करते हुए मंगलवार 3:15 बजे रामेश्वर पहुंचेगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19604 रामेश्वरम अजमेर हमसफर एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को 22:15 बजे रामेश्वरम से प्रस्थान कर उपरोक्त स्टेशनों पर ठहराव करते हुए गुरुवार 23:25 बजे अजमेर स्टेशन पहुंचेगी| इस गाड़ी में 16 थर्ड ए सी व २ पॉवर कार सहित कुल 19 डिब्बे होंगे|हमसफर रेलसेवा की नियमित समय-सारणी निम्नानुसार होगीः-19603, अजमेर.रामेश्वरम्हमसफर एक्सप्रेस स्टेशन 19604, रामेश्वरम् .अजमेरहमसफर एक्सप्रेसआगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान23.48 23.50 भीलवाड़ा 20.54 20.5601.23 01.28 चित्तौड़गढ 19.55 20.0002.33 02.35 नीमच 18.32 18.3403.14 03.16 मंदसौर 17.25 17.2704.35 04.40 रतलाम 16.15 16.2006.06 06.08 फतेहाबाद चंद्रावतीगंज 15.01 15.0306.40 07.05 लक्ष्मीबाई नगर 13.45 14.1008.00 08.10 देवास 12.45 12.4709.10 09.12 मक्सी 12.13 12.1511.45 11.55 भोपाल 09.55 10.0513.45 13.55 इटारसी 08.10. 08.1515.30 15.32 बैतूल 05.34 05.3619.35 19.40 नागपुर 02.50 02.5520.39 20.40 सेवाग्राम जंक्शन 01.35 01.3622.38 22.40 चंद्रपुर 23.56 23.5723.10 23.15 बल्लारशाह 23.35 23.403.22 3.24 वारंगल 20.00 20.056.50 07.00 विजयवाड़ा 16.10 16.1510.30 10.32 नेल्लोर 11.58 12.0011.30 11.35 गुडूर जंक्शन 11.33 11.3514.00 14.15 चेन्नई एग्मोर 08.50 09.0515.08 15.10 चैंगलपट्टू जंक्शन 07.33 07.3516.45 16.50 विल्लुपुरम 05.50 05.5518.58 19.00 अरियलूर 03.59 04.0020.20 20.30 तिरुचिरापल्ली जंक्शन 03.00 03.1000.10 00.15 मनामदुरई जंक्शन 23.50 23.5503.15 ¼मंगल½ & रामेश्वरम् & 22.15 ¼मंगल½अजमेर मंडल के बांगड़ग्राम -मांगलियावास के बीच दोहरीकरण का कार्य पूराअजमेर मंडल के अजमेर –मारवाड़ खंड पर स्थित बांगड़ग्राम से मांगलियावास स्टेशनों के बीच लगभग 21 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग के दोहरीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है| बांगड़ ग्राम व मांगलियावास के बीच पिपलाज, खरवा तथा लामाना स्टेशन आते हैं | कल दिनांक 27.9.18 को नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के बाद इस दोहरिकृत रेल मार्ग पर गाड़ियों का संचालन चालू हो जाएगा | इस दोहरीकृत रेल मार्ग के निकटवर्ती आमजन से रेल प्रशासन द्वारा अपील की जाती है वे रेल लाइन से दूर हैं दूर रहें|
वरिष्ठ जन संपर्क निरीक्षक अजमेर
Leave a Comment Cancel reply
Comment
Notify me of follow-up comments by email.
Notify me of new posts by email.
Recent Posts
Newsletter Subscription