-लोको पायलटों की कमी से नहीं बढ़ सकी रफ्तार
-प्रयागराज, दूरंतो में भी लगेंगे एलएचबी कोच
अमर उजाला ब्यूरो
इलाहाबाद। सेमी हाईस्पीड और हाईस्पीड ट्रेनों की बात करने वाले रेलवे का तीन गाड़ियों की रफ्तार बढ़ाने में दम फूल रहा है। इलाहाबाद जंक्शन से गुजरने वाली तीनों ट्रेनों की स्पीड राजधानी एक्सप्रेस के बराबर 130 किमी प्रति घंटा की जानी है लेकिन रेलवे एलएचबी...
more... कोच मिलने के बाद भी यह काम नहीं कर सका है। हालत यह है कि उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन अब तक तीनों ट्रेनों के लिए प्रशिक्षित लोको पायलट का इंतजाम नहीं कर सका है। रेलवे प्रशासन तीनों ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाता को इलाहाबाद से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के ढाई से तीन घंटे तक समय बचता। ऐसे में 160 किमी की गति वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेनों के संचालन एनसीआर कैसे कर सकेगा, इसे लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
--राजधानी की रफ्तार से चलाई जानी थीं तीन ट्रेनें---
रेलवे बोर्ड ने दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस, दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस और दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की रफ्तार 110 से बढ़ाकर 130 किमी प्रति घंटे करने के लिए एलएचबी कोच उपलब्ध कराए। माना जाता है कि एलएचबी कोच 150 किमी की रफ्तार तक दौड़ सकते हैं। साथ ही नई कपलिंग का इस्तेमाल होने के कारण इनमें झटके नहीं लगते। इन ट्रेनों का बड़ा समय इलाहाबाद डिवीजन में गुजरता है। राजधानी एक्सप्रेस चलाने वाले ड्राइवरों से इसके ट्रायल भी कर लिए गए। पखवाराभर इनका संचालन भी बढ़ी रफ्तार पर किया गया। बाद में इसे यह कहकर रोक दिया गया कि प्रशिक्षित चालकों की तैनाती के बाद इन ट्रेनों को 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जाएगा लेकिन अब तक इन ट्रेनों पर प्रशिक्षित चालकों की तैनाती नहीं हो सकी है। इस कारण यह ट्रेनें 110 किमी की रफ्तार से ही चलाई जा रही हैं।
---प्रयागराज, दूरंतो में भी लगेंगे एलएचबी कोच---
जंक्शन से दिल्ली के बीच चलने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस और नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस के लिए भी उत्तर मध्य रेलवे ने जर्मन तकनीक वाले एलएचबी कोचों की मांग की है। संभावना है कि नए वित्त वर्ष में रेलवे बोर्ड इन ट्रेनों के लिए एलएचबी कोचों का आवंटन कर सकता है। पुराने कोच होने के कारण प्रयागराज में आए दिन यात्री झटका लगने की शिकायतें करते हैं।
.........
लोको पायलटों की पदोन्नति के बिना इन ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाना संभव नहीं है। अगले महीने तक पदोन्नति सूची जारी कर दी जाएगी। इसके बाद इन ट्रेनों की रफ्तार बढ़ सकती है।-
बिजय कुमार,
सीपीआरओ, एनसीआर