शहर के दारागंज, झूंसी, प्रयागराज रामबाग, प्रयाग जंक्शन, प्रयागराज संगम और फाफामऊ रेलवे स्टेशन के उत्तर मध्य रेलवे में विलय के लिए तीन क्षेत्रीय रेलवे द्वारा कमेटी का गठन कर लिया गया है। यह कमेटी इसी सप्ताह उत्तर मध्य रेलवे में इन स्टेशनों के विलय के संबंध में अपनी रिपोर्ट भेज देगी। ...
more... दरअसल प्रयागराज शहर में उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज जंक्शन, छिवकी, सूबेदारगंज, बमरौली और नैनी के साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे के दारागंज, प्रयागराज रामबाग, झूंसी और उत्तर रेलवे के प्रयागराज संगम, प्रयाग जंक्शन और फाफामऊ स्टेशन भी हैं। दूसरी जोनल रेलवे के उत्तर मध्य रेलवे में विलय का मुद्दा लंबे समय से जनप्रतिनिधि उठा रहे हैं। क्योंकि उत्तर रेलवे के स्टेशन का लखनऊ एवं दिल्ली तथा पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों का नियंत्रण वाराणसी एवं गोरखपुर से होता है। यात्री सुविधा से जुड़ी तमाम समस्या हो या फिर कुंभ मेला से बड़े आयोजन हो। इन सभी के लिए लखनऊ, दिल्ली तक पहले आवाज पहुंचानी होती है। इससे तमाम कार्यों में लेट लतीफी भी होती है। जबकि प्रयागराज में एनसीआर जीएम के साथ डीआरएम कार्यालय भी है। इसी वजह से वर्ष 2019 में लगे कुंभ मेले के पूर्व तत्कालीन सीआरबी अश्विनी लोहानी ने शहर के सभी स्टेशनों के एनसीआर में विलय की बात कही थी। लेकिन उनके जाने के बाद यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया। पिछले दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रयागराज आगमन के दौरान यह मुद्दा जनप्रतिनिधियों ने उठाया तो उन्होंने तीनों ही जोनल रेलवे से इस बारे में रिपोर्ट देने को कहा। उनके जाने के बाद ही पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम वीके त्रिपाठी को सीआरबी का पद मिल गया। हालांकि अब तीनों ही जोनल रेलवे के जीएम की संस्तुति पर कमेटी का गठन कर रेलमंत्री को रिपोर्ट इसी सप्ताह भेजे जाने की बात कही जा रही है। डीआरएम प्रयागराज मोहित चंद्रा ने बताया कि इस बारे में रेलवे बोर्ड को ही कोई निर्णय लेना है।