चक्रधरपुर रेल मंडल में कार्यरत आठ रेलकर्मियों का तबादला किया गया है। इस तबादले को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल के कार्मिक विभाग के सीनियर डीपीओ ने पत्र...
चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल में कार्यरत आठ रेलकर्मियों का तबादला किया गया है। इस तबादले को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल के कार्मिक विभाग के सीनियर डीपीओ ने पत्र जारी कर रेल कर्मियों को सूचित किया है। जिन रेलकर्मियों का तबादला हुआ उनमें ओएस पीएफओ टाटा सीमा रॉय का तबादला चक्रधरपुर सीनियर डीपीओ बिल सेक्शन में किया गया है। वहीँ चक्रधरपुर से पूर्णिमा मुखर्जी का टीआरएस टाटा में कर दिया गया है। साबित कुमारी को ओएस टीआरएस टाटा से ईएलटीसी टाटा कर दिया गया है। वहीँ मित्तर पाल का तबादला टाटा से एपीओ सीनी के...
more... अधीन कर दिया गया है। चक्रधरपुर की सुमोना मुखर्जी का तबादला इंचार्ज के रूप में एपीओ डब्ल्यूएस सीनी किया गया है। वहीँ ओएस बिल सीकेपी से रवि कुमार का तबादला सुमोना मुखर्जी की जगह कर दिया गया है। सुभाशीष रॉय को रवि कुमार की जगह पदस्थापित कर दिया गया है। मनोज रजक सुभाशीष रजक का भी कार्यभार संभालेंगे। कार्मिक विभाग ने तबादले के इस आदेश को तात्कालिक प्रभाव से लागु बताया है।