उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बांद्रा-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस में बुधवार रात बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। शासकीय रेल पुलिस (जीआरपी), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), उज्जैन पुलिस बल तथा बम डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीएस) की टीम ने एक घंटे तक ट्रेन की छानबीन की। बताया जा रहा है कि एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
जीआरपी ने बताया कि रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर सूचना मिली थी कि बांद्रा-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस में बम रखा है। ट्रेन प्रतिदिन रात 7 बजकर 55 मिनट पर आकर रात आठ बजे रवाना हो जाती, मगर बुधवार रात को ट्रेन करीब 11 बचकर 55 मिनट पर उज्जैन में प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची थी। बम...
more... की सूचना पर उज्जैन पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी तथा बीडीएस का बल प्लेटफार्म पर पहुंचा और पूरी ट्रेन की दो बार जांच की गई। जांच में संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। करीब एक घंटे बाद ट्रेन को उज्जैन स्टेशन से रवाना किया गया। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर चार पर आने वाली शांति एक्सप्रेस तथा सोमनाथ एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नंबर छह से रवाना किया गया।
इंटरनेट मीडिया पर किया था मैसेज
बताया जा रहा है कि आरोपित ने इंटरनेट मीडिया ट्विटर पर मैसेज कर ट्रेन में बम रखे होने की सूचना दी थी। करीब आठ दिन पूर्व रतलाम में भी इस तरह की घटना हुई थी। पुलिस ने जांच के दौरान आरोपित को ट्रेन से ही हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।