गंजबासौदा। स्थानीय स्टेशन पर आवागमन करने वाली रेल यात्री ट्रेनों में जनरल टिकिट मिलने की सुविधा को शीघ्र बहाल किये जाने की मांग करते हुए नागरिकों का कहना है कि वर्तमान समय में शादी विवाह का जमकर मौसम चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ शासकीय और अशासकीय शिक्षण संस्थाओं तथा महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं और बच्चों का ग्रीष्म कालीन अवकाश चल रहा है, जिसके चलते यात्री ट्रेनों में जमकर भीड़ चल रही है। अधिकांश ट्रेनों में अब भी सामान्य टिकिट शुरू नहीं हुए हैं। जिस कारण लोगों का आवागमन करना अब बहुत ही पीड़ा दायक हो गया है। ज्ञात रहे कि कोरोना महामारी के कारण रेल प्रशासन द्वारा यात्री ट्रेने बंद करने के बाद जब रेल मंत्रालय ने गिनी चुनी यात्री ट्रेनों का संचालन आरंभ किया था। तब से ही आवागमन करने वाले रेल यात्रियों को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। तो वहीं दूसरी तरफ स्थानीय स्टेशन पर स्टापेज वाली...
more... लगभग ट्रेनों का संचालन भी हो चुका है। परंतु पूर्व की तरह लोगों को आवागमन करने के लिए रेलवे स्टेशन से तुरंत टिकिट मिलने की व्यवस्था बहाल नहीं होने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। क्षेत्र के प्रगतिशील कृषक कमल सिंह रघुवंशी का कहना है कि वर्तमान समय में यात्री ट्रेनों में काफी भीड़ होने से यात्रा करना अब बहुत पीड़ा दायक हो गया है। क्योंकि ट्रेनों में तुरंत टिकिट मिलने की बहाली व्यवस्था नहीं होने से मजबूरीवस लोगों को इस गर्मी के मौसम में भीड़ के बीच खड़े होकर यात्रा करना पड़ रही है। उनका कहना है कि सभी स्टापेज वाली यात्री एक्सप्रेस ट्रेनों में तुरंत टिकिट खिड़की से टिकिट मिलने की व्यवस्था की जानी चाहिए। इसी तरह समाज सेवी और मानव अधिकार सुरक्षा एवं स्वास्थ्य संगठन के प्रांत अध्यक्ष डा. ऐ के जैन का कहना है कि इन दिनों स्कूलों में अवकाश के कारण छात्र-छात्राएं टूर, पिकनिक तथा पर्यटन स्थलों पर जाने के लिए उन्हें दस-दस दिनों तक कन्फर्म रिर्जवेशन ना होने के कारण यात्रा करने में भारी कठिनाई हो रही है तो वहीं ग्रीष्म कालीन अवकाश के समय में लोगों का गंतव्य स्थलों के लिए पहुंचना बहुत कष्ट दायक हो चुका है। उन्होंने रेल मंत्रालय को लिखे पत्र का जिक्र करते हुए बताया कि उनके संगठन द्वारा केन्द्र रेल मंत्री को इस आशय का एक पत्र भी भेजा गया है जिसमें बासौदा स्टेशन पर स्टापेज वाली सभी ट्रेनों में रेल विंडो से तुरंत मिलने वाली टिकिट की बहाली की व्यवस्था शीघ्र आरंभ किए जाने की मांग की गई है। वहीं नगर के सामाजिक कार्यकर्ता गणेश राम रघुवंशी, दीपक जालोरी, महेन्द्र जैन, मुनीन्द्र मिश्रा, प्रदीप जैन, राजू शर्मा, पवन तनवानी, सदाशिव राम मराठा, जयंत पाठक, भानू राठौर, छात्र विनोद लोधी, सोनू कुशवाह, पूरन कुशवाह, प्रशांत नामदेव, सुनील अहिरवार, मनीष रैकवार आदि लोगों ने रेल प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि वर्तमान समय में लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखकर बासौदा से बीना स्टेशन पर चलने वाली मेमो ट्रेन के फेरे दो की तरह चार बार कर देने चाहिए क्योंकि इन दिनों छोटे रेलवे स्टेशनों से आवागमन करने वाले यात्री काफी परेशान हो रहे हैं। तथा भोपाल, विदिशा स्टेशन के लिए प्रतिदिन अपडाउन करने वाले सरकारी कर्मचारियों और नागरिकों को आवागमन करने में भारी दिक्कतों का सामना करते करते काफी समय बीत गया है जिस कारण लोग परेशान हो रहे हैं इसलिए रेल प्रशासन को पूर्व की तरह यात्री ट्रेनों की व्यवस्थाएं बहाल कर देनी चाहिए।