भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। मथुरा के पास शुक्रवार रात को हुए रेल हादसे के कारण रेलवे ने भोपाल और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली कुछ और ट्रेनों का मार्ग बदल दिए है। इनमें 23 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली कुछ ट्रेन शामिल है। ये ट्रेनें वाया गाजियाबाद-मितावली होकर चलाई जा रही है।
1- गाड़ी संख्या 12406 हजरत निजामुद्दीन-भुसावल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 15.05 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मितावली होकर गन्तव्य को जाएगी
2- गाड़ी संख्या 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित...
more... समय 14.05 बजे से 01.55 घंटा री-शेड्यूल होकर 16.00 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मितावली होकर गन्तव्य को जाएगी
3- संख्या 12780 हजरत निजामुद्दीन-वास्कोडिगामा गोवा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 15.15 बजे से 01.25 घंटा री-शेड्यूल होकर 16.40 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मितावली होकर गन्तव्य को जाएगी
4- गाड़ी संख्या 12724 नई दिल्ली-हैदराबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 16.00 बजे से 01.00 घंटा री-शेड्यूल होकर 17.00 बजे नई दिल्ली स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मितावली होकर गन्तव्य को जाएगी।
5- गाड़ी संख्या 12616 नई दिल्ली-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 16.10 बजे से 01.20 घंटा री-शेड्यूल होकर 17.30 बजे नई दिल्ली स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मितावली होकर गन्तव्य को जाएगी।
मार्ग परवर्तन के कारण गाड़ियां विलंबित हो सकती हैं। अतः यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की सही स्थिति NTES/139 से पता करके अपनी यात्रा प्रारम्भ करें।