शामगढ़(नईदुनिया न्यूज)। कोरोना संक्रमण के चलते डेढ़ दो साल से बंद रतलाम-मथुरा लोकल सवारी गाड़ी कोटा एवं रतलाम मंडल में समन्वय नहीं होने से चल नहीं पा रही हैं। मथुरा-रतलाम लोकल सवारी गाड़ी पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल की ट्रेन है। लेकिन सबसे ज्यादा दूरी पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मंडल में तय करती है। पश्चिम रेलवे का मुख्यासलय मुंबई जोन से जुड़ा है। पश्चिम मध्य रेलवे का मुख्यातलय जबलपुर में हैं। कोटा डीआरएम पंकज शर्मा ने हाल ही में शामगढ़ में बताया था कि हमने मथुरा-रतलाम लोकल के लिए प्रस्ताव जबलपुर भेज दिया है। मगर इसे हरी झंडी पश्चिम रेलवे के मुख्यातलय मुंबई से मिलना है। जो अभी तक नहीं मिली है। जबकि रतलाम रेल मंडल की अधिकांश ट्रेन चल चुकी है। सिर्फ रतलाम-मथुरा लोकल सवारी गाड़ी ही चलना बाकी है। लोकल गाड़ी चलने से सामान्य दर्जे के यात्रियों को राहत मिलेगी। यह ट्रेन जनता से जुड़ी...
more... हुई ट्रेन है। रतलाम से मथुरा तक सभी छोटे स्टेशनों पर ठहराव है। कोटा रेल मंडल मथुरा से नागदा तक के सेक्शीन में करीबन 544 किमी में फैला हुआ है। रतलाम-मथुरा ट्रेन अपनी अधिकतर दूरी नागदा से मथुरा तक कोटा रेलमंडल में ही पूरी करती है।