मुरादाबाद से चंदौसी होकर बरेली के लिए इलेक्ट्रिक ट्रेनें चलाने का रास्ता साफ हो गया है। गुरुवार को रेलवे को इस रूट पर भी बिजली ट्रेनें चलाने को हरी झंडी मिल गई। सितंबर में आंवला से बरेली के बीच रेल संरक्षा आयुक्त(सीआरएस) ने मुआयना किया था। सामने आई कुछ खामियों को पूरा रेल प्रशासन ने पूरा कर लिया। सीआरएस ने इस रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेनें चलाने पर सहमति जता दी है। इसके बाद रेलवे ने चंदौसी होकर इलेक्ट्रिक ट्रेनें चलाने की तैयारी शुरू कर दी है।
मुरादाबाद से बरेली के मेन रूट से अलग चंदौसी रेल मार्ग पर अभी विद्युतीकरण का काम बाकी था। मुरादाबाद से चंदौसी के बीच पहले से ही इलेक्ट्रिक रूट है। चंदौसी से बरेली के बीच रेल मार्ग...
more... की लंबाई करीब 69.19 किमी है। चंदौसी से आंवला के बीच इलेक्ट्रीफिकेशन भी पहले पूरा हो चुका है। पर आंवला से बरेली के बीच 27 किमी के इलेक्ट्रिीफिकेशन का कार्य पिछले दिनों पूरा कर लिया गया।
ओएचई(ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन) का काम पूरा होने के बाद सीआरएस एसके पाठक व अधिकारियों ने पिछली 14 सितंबर को रेल मार्ग का मुआयना किया। पूरे दिन चले मुआयने में सीआरएस के अलावा अंबाला आरई के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर, इलाहाबाद के सीईओ समेत रेल मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा मुरादाबाद के डीआरएम समेत अन्य अफसर मौजूद रहे। विभाग की माने तो रेल प्रशासन को कुछ खामी सुधारने की हिदायत दी गई। इसे लेकर आरई के अफसरों ने खामियां दूर कर ली। गुरुवार को सीआरएस ने इस पर इलेक्ट्रिक ट्रेनें चलाने की हरी झंडी दे दी।
यह होगा फायदा,
पहले चलेंगी गुड्स फिर मेल, एक्सप्रेस ट्रेनेंएक दो दिन में मालगाड़ी को चलाने की तैयारी
मुरादाबाद से बरेली के लिए अब दो रूट इलेक्ट्रीफाइड हो गए है। अभी तक रामपुर, बरेली होकर मेन रूट से इलेक्ट्रिक ट्रेनें चलती थी। अब पर विकल्प के तौर पर चंदौसी बरेली रूट भी इलेक्ट्रीफाइड हो गया है। मेन लाइन के अधिकतर गाड़ियां चलाने से कई बार रेल संचालन में तमाम दिक्कतें पैदा हो जाती थी। पर अब रेलवे संचालन सुधारने के लिए चंदौसी, बरेली कैंट होकर इलेक्ट्रिक ट्रेनें चलाएगा।
विभाग की माने तो एक दो दिन में चंदौसी बरेली रूट से मालगाड़ियों को चलाया जाएगा। बाकी मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को भी चलाने का आदेश मिलते ही संचालन शुरू हो जाएगा। अभी तक सदभावना, डुप्लीकेट पंजाब मेल समेत अन्य ट्रेनें डीजल इंजन से चलती है। पर इन ट्रेनों का इलेक्ट्रिक इंजन से चलाया जाएगा। सीआरएस ने चंदौसी-बरेली रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेनें चलाने की मंजूरी दे दी है। शुरुआत में मालगाड़ियों को इस रूट से चलाए जाने की तैयारी है। सदभावना समेत अन्य मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें भी आदेश मिलते ही चलनी शुरु हो जाएंगी।रेखा शर्मा सीनियर डीसीएम