छठ के बाद यात्रियों की भीड़ नहीं होने के कारण रेलवे ने जयनगर-पटना इंटरसिटी, मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज इंटरसिटी समेत तीन पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है। अचानक ट्रेनों का परिचालन बंद होने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। मंगलवार को यात्री कई बार ट्रेनों के बारे में पूछताछ करने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि मंडल से आदेश आने के बाद ही ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।