मुजफ्फरपुर। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनों के परिचालन की तिथियों में विस्तार किया है। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने सूचना जारी कर दी है। सोनपुर व समस्तीपुर मंडल को इसकी जानकारी दी गई है। इसके बाद समस्तीपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वतीचंद्र ने पत्र जारी कर सभी स्टेशनों को सूचना भेजी है। उन्होंने कहा कि जयनगर से राजेंद्र नगर टर्मिनल जाने वाली अप व डाउन 03226/03225 विशेष ट्रेन, बरौनी से एर्नाकुलम जाने वाली अप व डाउन 02521/02522, दरभंगा से मैसूर जाने वाली अप व डाउन 02577/02578, रक्सौल से लोकमान्य तिलक जाने वाली अप व डाउन 02545/02546, जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली अप व डाउन 05547 /05548, मुजफ्फरपुर से हावड़ा जाने वाली अप व डाउन 05272/ 05271, दरभंगा से अहमदाबाद जाने वाली अप व डाउन 05559/05560, दरभंगा से जालंधर जाने वाली अप व डाउन 05251/05252, जयनगर से उधना जाने वाली अप...
more... व डाउन 05563/ 05564, सहरसा से अमृतसर जाने वाली अप व डाउन 05531/05532, रक्सौल से लोकमान्य तिलक जाने वाली अप व डाउन 05267/05268, सहरसा से आनंद विहार जाने वाली अप व डाउन 05529/05530, राजेंद्र नगर से सहरसा जाने वाली अप व डाउन 03228/03227 विशेष ट्रेन 31 दिसंबर तक चलेगी। इन ट्रेनों के परिचालन की पूर्व में 30 नवंबर तक घोषणा की गई थी। इनके विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव समय पूर्ववत ही रहेगा। इनसे सफर करने के लिए आरक्षित टिकट लेना अनिवार्य है। साथ ही यात्री को नियमों का पालन करना होगा। इन ट्रेनों में बुकिग शुरू कर दी गई है।