गाजीपुर, जेएनएन। सादात रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार की भोर तीन सांड़ चौरीचौरा एक्सप्रेस की चपेट में आने से कट गए। इंजन फेल होने के कारण ट्रेन पांच घंटे तक खड़ी रही। मऊ से इंजन मंगाया गया तो तीन बोगियां जाम हो गई। रेल कर्मियों के काफी मशक्कत के बाद करीब सुबह नौ बजे ठीक किया गया तब जाकर एक्सप्रेस आगे को रवाना हुई। इंजन फेल होने से लोगों को काफी परेशारियों का सामना करना पड़ा।
गोरखपुर से कानपुर जाने वाली अप चौरीचौरा एक्सप्रेस से तीन सांड़ों के कट जाने से इंजन फेल होने से यह ट्रेन करीब पांच घंटे तक सादात रेलवे स्टेशन पर रुकी रही। ट्रेन के रुकने से यात्रियों को काफी कठनाइयों का सामाना करना पड़ा। इस दौरान विभिन्न...
more... स्टेशनों पर कई ट्रेन खडी रही। ट्रेन के घंटों लेट होने पर यात्रियों ने हंगामा किया तो बापू धाम एक्सप्रेस को रोककर उसमें यात्रियों को चढ़ाकर वाराणसी तक भेजा गया। नौ बजे के बाद ट्रेन को लाइट इंजन के सहारे आगे के लिए रवाना किया गया। सुबह करीब 3.40 मिनट पर चौरीचौरा एक्सप्रेस 100 किमी की स्पीड से मेनलाइन से जा रही थी कि स्टेशन के उत्तरी छोर पर एक के बाद एक तीन सांड कट गये। चूंकि ट्रेन स्पीड से थी इसलिए ट्रेन सादात रेलवे स्टेशन से दो किमी आगे दूर तक चली गई। तेज आवाज आने से ट्रेन मे सोये लोग किसी अनहोनी से डर गये। ट्रेन के चालक सत्येंद्र ने आपात ब्रेक लगाकर रोका। सांड़ों के कटने से इंजन का कैटर गार्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण पार्ट टूट कर टै्क पर गिर गया। चालक ने किसी तरह ट्रेन को पुनः सादात रेलवे स्टेशन पर पीछे लाया गया और दो नं प्लेटफार्म पर खड़ा किया। इसके बाद डेढ़ घंटे बाद मऊ से दूसरा लाइट इंजन मगाया गया तो इस इंजन को चौरी चौरा ट्रेन मे जोड़ते समय कपलिंग फंस जाने से काफी देर होगया। वाराणसी से लोको पायलट आये तो काफी मशक्कत के बाद कपलिंग को जोडऩे मे सफलता मिली। कपलिंग जोड़ने के बाद चौरीचौरा ट्रेन चालू हुई तो दो बोगियों जाम हो गई। किसी तरह इनको भी सही किया गया। काफी समय लगने पर यात्रियों ने स्टेशन कक्ष मे घुसकर हो हल्ला किया तो पैसेंजर व मंडुआडीह जाने वाली बापू धाम एक्सप्रेस को रोककर उसमें यात्रियों को चढ़ाया गया। तब जाकर लोगों को कुछ राहत मिली। नौ बजे के बाद चौरीचौरा ट्रेन सही हुआ तो आगे के लिए रवाना हुई।