रतलाम से आंबेडकरनगर के बीच चल रही डीजल वाली डेमू ट्रेन की जगह इलेक्ट्रिक वाली मेमू ट्रेन का रैक वापस वडोदरा भेज दिया गया है। कारण, रैक की बोगियों में टायलेट ब्लाॅक नहीं थे। रेलवे की योजना रैक को चित्तौडगढ़ और भीलवाड़ा तक चलाने की है। लंबा सफर होने से टायलेट ब्लॉक होना जरूरी है। हालांकि एक माह पहले वडोदरा से रैक आया था, तब रेलवे अधिकारियों ने दावा किया था डिब्बों में टायलेट है। बताया जा रहा है कि अब वडोदरा से टायलेट की सुविधा वाला दूसरा मेमू रैक आएगा।