बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ट्रेनों में भीड़ बढ़ते ही चोर सक्रिय हो गए। लगातार घटनाएं हो रहीं है। निजामुद्दीन- रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में भी चोरी का मामला सामने आया है। इस ट्रेन से अज्ञात चोर एक यात्री बैग लेकर फरार हो गए। बैग के अंदर सोने व चांदी का लाकेट, पेनकार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य जरुरी सामान रखे थे। यात्री की रिपोर्ट पर जीआरपी ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जीआरपी के अनुसार जांजगीर जिला के ग्राम निमोही निवासी नरेश कुमार डनसेना (28) इस ट्रेन में रायपुर से अकलतरा रेलवे स्टेशन तक सफर कर रहे थे। उनका रिजर्वेशन एस-6 कोच की बर्थ क्रमांक 31 पर था। ट्रेन के बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के...
more... बाद यात्री शौचालय गया। वापस जब आया तो सीट में रखा काले रंग का बैग गायब था। बैग को सीट पर न पाकर यात्री परेशान होकर इधर- उधर ढूंढने लगा।
इस दौरान यात्रियों से भी जानकारी ली। लेकिन सभी ने अनभिज्ञता जाहिर की। यात्री का माजरा समझ आ गया कि उनके शौचालय जाने के बाद किसी ने बैग पा कर दिया। हालांकि यात्री ने बिलासपुर में इसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। चांपा रेलवे स्टेशन पहुंचकर जीआरपी चौकी में घटना की जानकारी दी। वहां शून्य में मामला दर्ज किया और असल अपराध दर्ज करने के लिए केस डायरी बिलासपुर जीआरपी थाने को भेज दी।
यात्री के अनुसार बैग के अंदर सोने व चांदी का लाकेट , पेनकार्ड, आधारकार्ड, हैवी ड्राइविंग लाइसेंस एवं चाबी, पेनड्राइव, एटीएम कार्ड, इस्तेमाली कपड़े आदि रखे हुए थे। जीआरपी इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी। उन्हें उम्मीद है कि चोरी को अंजाम देने के बाद अपराधी कैमरे में जरुर कैद हुआ होगा।