भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। होशंगाबाद रोड में गणेश मंदिर के पास से डीआरएम आफिस की तरफ जाने के लिए बनाए जा रहे रेल अंडर ब्रिज का काम मार्च तक पूरा हो जाएगा। दोनों तरफ पहुंच मार्ग बनाने का काम जिला प्रशासन को करना है। यह काम पूरा होने पर अप्रैल में हबीबगंज अंडर ब्रिज श्ाुरू हो सकता है। यह बात मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सौरभ बंदोपाध्याय ने पत्रकारों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में कही। वह पिछले एक महीने में भोपाल मंडल की उपलब्धियों के बारे में बता रहे थे।
उन्होंने बताया कि भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह की ओर रेल कोच रेस्टोरेंट अगले महीने से शुरू कर दिया जाएगा। जनवरी में इसे शुरू करने का लक्ष्य था, लेकिन कोरोना की वजह...
more... से काम में देरी हुई है। उन्होंने बताया कि भेपाल, होशंगाबाद और विदिशा स्टेशन पर आनलाइन शिक्षा देने वाली निजी कंपनी के सहयोग से आनलाइन एजुकेेशन प्लेटफार्म इसी महीने से उपलब्ध कराया जाएगा। यह कियोस्क होगा जहां विद्यार्थियों को मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए रेलवे की तरफ से कई प्रयास किए जा रहे हैं। नियमित सफाई और सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। अनाधिकृत लोगों का प्रवेश सख्ती से रोका गया है। डीआरएम ने कहा कि भोपाल स्टेशन में छह नंबर प्लेटफार्म की तरफ जिला प्रशासन की तरफ से रैन बसेरा बनाया गया है। इसका फायदा यह होगा ऐसे लोग जो ठंड में कहीं ठिकाना नहीं मिलने पर स्टेशन में आ जाते थे वह रैन बसेरा में रहेंगे, जिससे प्लेटफार्म पर गंदगी भी कम होगी।