डांगुवापोसी यार्ड में मालगाड़ी के रोलडाउन की घटना में दुर्घटनागस्त हुए दूसरे डिब्बे को शनिवार शाम चार बजे पटरी पर लाया जा सका। तकरीबन 40 घंटे की भारी मशक्कत के बाद रेलकर्मियों को दूसरी बोगी को पटरी पर लाने में सफलता मिली। जबकि अभी भी दुर्घटना में बेपटरी हुई गार्ड बोगी वहीं पड़ी हुई है। जानकारी मिली है की गार्ड बोगी को रविवार को पटरी पर लाया जायेगा। उसके लिए रिलीफ ट्रेन की मदद लेनी होगी, जिससे ट्रेनों के संटिंग प्रक्रिया में भी बाधा उत्पन्न होगी। मालगाड़ियों का परिचालन बाधित न हो इसे ध्यान में रखते हुए धीरे-धीरे दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के डिब्बों को पटरी पर लाने का कार्य जारी है। घटना के बाद मंडल के डीईएन डांगुवापोसी जाकर घटना का जायजा ले रहे हैं।