संवाद सूत्र, मिहिजाम (जामताड़ा): चित्तरंजन रेलवे स्टेशन पर आठ प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव से लोगों में खुशी देखी जा रही है। चित्तरंजन स्टेशन पर तीन साप्ताहिक ट्रेन पटना बिलासपुर, पुरी पटना एवं हाबड़ा जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव होने लगी है। इसके साथ साथ पूर्वांचल, हाबड़ा रक्सौल, सियालदाह जयनगर, गोरखपुर कोलकाता एवं हाबड़ा काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन प्रतिदिन होने से यात्रियों में राहत मिली है। हालांकि अधिकांश ट्रेन की ठहराव रात्रि में है। जिससे स्टेशन पर लगी विभिन्न स्टालों को लाभ नही मिल पा रहा है। स्टाल संचालक ने बताया कि ट्रेनें कम है ऐसे मे यात्री का आना जाना नाम मात्र है। इस कारण दुकान नहीं खोली जा रही है। बताया कि लॉकडाउन होने से व्यवसाय चौपट हो चुका है। चित्तरंजन स्टेशन प्रशासनिक सूत्र ने बताया कि ट्रेनें ठहराव काफी कम होने के कारण स्टेशन पर दिन भर सन्नाटा पसरा रहता है। बताया कि आरक्षण खिड़की नियमित खुली रहती है।...
more... प्रत्येक दिन 10 से 12 यात्री प्रति ट्रेन में चढ़ते और उतरते है। इधर,कोविड-19 के मद्देनजर रेल प्रशासन स्टेशन समेत यात्रियों के सामानों का भी नियमित सैनिटाइज कर रहा है।