विस्तार बरियाराम-उग्रसेनपुर के बीच रेल फाटक न खोलने पर कुछ दबंगों ने गेट मैन कामेश्वर की बीती रात पिटाई कर दी। दबंगों द्वारा की गई पिटाई से कामेश्वर को काफी चोट भी आई। इस पूरे प्रकरण की सूचना आरपीएफ को देने के बाद बुधवार सुबह गेटमैन कामेश्वर ने फूलपुर थाना में एफआईआर दर्ज करवाने की अर्जी दी है। गेटमैन की पिटाई के मामले में नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारियों ने भी मांग की है कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई करे।विज्ञापनबरियाराम-उग्रसेनपुर के बीच रेल फाटक संख्या 23 सी पर गेटमैन कामेश्वर की ड्यूटी लगी हुई थी। रात 12.20 बजे के आसपास एक मालगाड़ी के आने की उसे सूचना मिली। इसके बाद गेटमैन ने रेल फाटक बंद कर दिया। इस दौरान वहां सायरन बजाता हुआ एक वाहन वहां आया। वाहन चालक ने गेट से सटाकर ही वहां वाहन खड़ा कर दिया। उसमें बैठे पांच लोगों ने गेटमैन पर दवाब बनाया कि...
more... वह फाटक खोले।गेट मैन ने कहा कि गाड़ी निकल जाने के बाद वह फाटक खोल देगा। रात 12.30 बजे के आसपास जब मालगाड़ी पास हो गई तो वाहन में बैठे लोग एक बार फिर से तत्काल फाटक खोले जाने को कहने लगे। पुलिस को दी गई अर्जी में कामेश्वर ने कहा कि जब वह फाटक खोलने को पहुंचा तो चार पहिया वाहन में बैठे युवक बाहर निकल आए। उसकी उन्होंने पिटाई शुरू कर दी। घटना के बारे में मेंस यूनियन के पदाधिकारी विजय मिश्र ने बताया कि गेटमैन के काफी चोट आई है। उसने बुधवार सुबह पुलिस को चार पहिया वाहन का नंबर दे दिया है। यह भी बताया है कि उसमें पांच लोग बैठे हुए थे।