रेवाड़ीसे सातरोड तक बनाई जा चुकी इलेक्ट्रिक लाइन को हिसार पहुंचने के लिए दिसंबर तक का समय लगेगा। रेलवे की ओर से सातरोड़ में बिजलीघर का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। मगर हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड पिछले एक साल में इसमें बिजली सप्लाई देने इलेक्ट्रिक लाइन के आड़े रही 132केवी बीबीएमबी की लाइन को शिफ्ट नहीं कर पाया है। इस कारण इलेक्ट्रिक ट्रेन को हिसार पहुंचने में दिसंबर तक का समय लग सकता है। पहले यह कार्य मार्च महीने तक पूरा किया जाना था। रेवाड़ी से हिसार तक बनाई जा रही 142 किलोमीटर लंबी इलेक्ट्रिक लाइन में 132 किलोमीटर लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन हो चुका है।
एचवीपीएनएल के अधिकारियों के अनुसार इस कार्य के लिए पंचकूला मुख्यालय से टेंडर होना...
more... है। लेकिन टेंडर के लिए बोलीदाता ही नहीं रहे हैं। निगम की ओर से चार से पांच बार टेंडर के लिए बोली का आयोजन किया जा चुका है। टेंडर के लिए कम से कम तीन बोलीदाता होने चाहिए। लेकिन पिछली चार-पांच बोलियों में अधिक से अधिक दो लोग ही टेंडर के लिए आए हैं। इस कारण पिछले करीब एक साल से सातरोड में रेलवे के सब स्टेशन को सप्लाई देने बीबीएमबी लाइन को शिफ्ट करने का कार्य अटका हुआ है।
हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड की ओर से सातरोड़ में बनाए गए बिजलीघर में बिजली सप्लाई देने 132 केवी बीबीएमबी पावर हाउस की इलेक्ट्रिक लाइन को शिफ्ट किए जाने के कार्य में करीब पांच करोड़ का एस्टीमेट बनाया गया है।
हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड में एसडीओ मान सिंह के अनुसार इलेक्ट्रिक ट्रेन के लिए बनाए गए बिजलीघर को सप्लाई देने 132 केवी बीबीएमबी लाइन को शिफ्ट करने के लिए जल्द ही टेंडर हो जाएगा।
रेवाड़ी-हिसार लाइन को सातरोड के पास स्थित 132केवी बीबीएमबी लाइन से सप्लाई दी जानी है। इसके लिए 132 केवी बीबीएमबी बिजलीघर से हांसी के बीच बनी लाइन को सिंगल सर्किट की जगह डबल सर्किट किया जाएगा। इसी लाइन से इलेक्ट्रिक लाइन के लिए बनाए गए बिजलीघर को सप्लाई दी जाएगी।
रेलवे की ओर से सातरोड में 30 मेगावाट क्षमता के बिजलीघर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। हालांकि फिलहाल रेलवे की अोर से फिलहाल 10 मेगावाट तक के लोड की अनुमति ली गई है। आवश्यकता पड़ने पर इसे 30 मेगावाट तक बढ़ाया भी जा सकता है। बिजलीघर में रेलवे की ओर से 10 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर रखवाया गया है।
हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के अधिकारियों के अनुसार इलेक्ट्रिक लाइन के लिए सातरोड़ में बनाए गए सब स्टेशन में बिजली सप्लाई देने 132 केवी बीबीएमबी लाइन के शिफ्टिंग के कार्य के लिए टेंडर अलॉट होने के बाद पूरा करने में सिर्फ 6 महीने का समय लगेगा।