यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पटना जंक्शन, पाटलिपुत्र समेत पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के बीच चलाई जा रही सात जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की अवधि 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है। इन ट्रेनों में यात्रियों को कोविड के नियमों का पालन करना जरूरी होगा। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि झाझा व पटना के बीच चलाई जाने वाली पैसेंजर स्पेशल, पटना पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पैसेंजर स्पेशल, कटिहार सोनपुर पैसेंजर स्पेशल, पाटलिपुत्र रक्सौल पैसेंजर स्पेशल, जमालपुर सहरसा पैसेंजर स्पेशल, पटना दरभंगा पैसेंजर स्पेशल और पटना सहरसा पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को विस्तार दिया गया है। इन सात जोड़ी ट्रेनों को उनके पहले के समय, दिन व ठहराव स्थल के अनुरूप ही चलाया जाएगा। इन ट्रेनों के परिचालन अवधि में बढ़ोतरी से रेलयात्रियों को काफी सहूलियत होगी। वहीं, पटना से सहरसा, दरभंगा, रक्सौल, डीडीयू व झाझा के बीच भी ट्रेन चलाई जाएगी।...
more... इससे इन जिलों के अलावा राजधानी से इन स्टेशनों के बीच सफर करने वालों को विशेष सहूलियत होगी। कुहासे से रद्द दो जोड़ी ट्रेनों का परिचालन बहाल होगारेलवे की ओर से दो जोड़ी वैसी ट्रेनों का परिचालन फिर से बहाल किया जा रहा है, जो पूर्व में कुहासे के कारण रद्द कर दी गई थीं। जयनगर अमृतसर और सीतामढ़ी आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 14 जनवरी से बहाल होगा। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि अमृतसर से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार व रविवार को चलने वाली अमृतसर जयनगर स्पेशल ट्रेन 15 जनवरी से चलाई जाएगी। वहीं, जयनगर से यह ट्रेन 16 जनवरी से चलेगी। उधर, आनंद विहार से सीतामढ़ी के बीच स्पेशल ट्रेन 15 जनवरी से चलेगी, जबकि वापसी में सीतामढ़ी से यह ट्रेन 17 जनवरी से चलेगी।