इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि,Indore News। राजेंद्र नगर के रहवासी राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन को लंबी दूरी की गाड़ियों का स्टॉपेज बनाने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए इंदौर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के दौरान मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
ज्ञापन सहकारी उपनगर मंडल राजेंद्र नगर के अध्यक्ष संजय मिश्रा, शहर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता भंवर शर्मा, कोषाध्यक्ष शैलेष गर्ग, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य संजय बाकलीवाल एवं ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश भार्गव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने इंदौर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक आरएस मकवाना को प्रदान किया। उन्होंने कहा कि लंबी दूरी की महू से चलने वाली रेलगाड़ियों का स्टॉपेज राजेंद्र नगर स्टेशन को भी मिलना चाहिए।
पिछले...
more... कई दिनों से राजेंद्र नगर के आसपास की 100 से अधिक छोटी-बड़ी कालोनियों के लगभग पांच लाख रहवासी राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली लंबी दूरी की रेलगाड़ियों की सुविधा से वंचित हैं। हाल ही में महू से प्रारंभ की गई मालवा एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस, गुवाहाटी एक्सप्रेस एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा रीवा एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरियों की गाड़ियों का स्टॉपेज राजेंद्र नगर को नहीं बनाए जाने से इस क्षेत्र की 100 से अधिक कॉलोनियों के रहवासी यहां से 15 से 20 किलोमीटर दूर मुख्य स्टेशन तक आने और जाने के लिए बाध्य हैं।
राजेंद्र नगर सहकारी उपनगर मंडल के संचालक एएन लिटोरिया, सतीश येवतीकर, नकुल गजांकुश, श्रीमती छाया चैधरी, वैशाली नगर एवं आसपास की कॉलोनियों के रहवासियों की ओर से गायत्री तिवारी, निधि चतुर्वेदी, स्कीम नंबर-71 के रहवासियों एवं राठौर समाज की ओर से अर्चना राठौर, सुदामा नगर क्षेत्र से बिट्टू शर्मा, परशुराम महासभा की ओर से अनिरुध्द शर्मा, तनु उपाध्याय, पिंटू शर्मा, मोनिका शर्मा, डिम्पल शर्मा, पायल शर्मा एवं शहर कांग्रेस के इम्तियाज वेली सहित अन्य कॉलोनियों के प्रतिनिधियों ने रेलवे स्टेशन अधीक्षक मकवाना को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कहा गया है कि राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर टिकट आरक्षण की सुविधा तो उपलब्ध है लेकिन लंबी दूरी की रेलगाड़ियों का स्टॉपेज नहीं दिए जाने से महूनाका से राजेंद्र नगर, बिजलपुर, राऊ तथा आसपास की करीब पांच लाख आबादी रेल सुविधा से वंचित बनी हुई है। पिछले कई वर्षों से लगातार विभिन्न् संगठनों की ओर से राजेंद्र नगर स्टेशन को लंबी दूरियों की गाड़ियों का स्टॉपेज बनाने की मांग की जा रही है। हाल ही सहकारी उपनगर मंडल मर्यादित राजेंद्र नगर ने भी गत 15 मार्च को मंडल रेल प्रबंधक रतलाम के अलावा केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान तथा सांसद शंकर लालवानी को भी पत्र एवं ज्ञापन भेजे हैं। मिश्रा ने बताया कि पहले चरण में ज्ञापन दिया गया है। इसके बाद क्षेत्रीय रहवासी चरणबध्द आंदोलन चलाएंगे।