सफर में आपकी मुश्किलें बढ़ने वाली है क्योंकि रेलवे ने कई ट्रेनों को रद कर दिया है। बेहतर होगा कि यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेनों से जुड़ी जानकारी जरूर ले लें। ट्रेनें रद होने के साथ-साथ उनके रूट भी बदले गए हैं।
जागरण संवाददाता, धनबाद: सफर में आपकी मुश्किलें बढ़ने वाली है, क्योंकि रेलवे ने कई ट्रेनों को रद कर दिया है। बेहतर होगा कि यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेनों से जुड़ी जानकारी जरूर ले लें। ट्रेनें रद होने के साथ-साथ उनके रूट भी बदले गए हैं। ऐसे में यह जानना भी जरूरी होगा कि आप जिस ट्रेन में सफर करने वाले हैं वह आपको आपके गंतव्य तक पहुंचाने वाली है या उसका रूट बदल गया है।
धनबाद...
more... होकर चलने वाली ट्रेनों के रद होने और मार्ग बदलने को लेकर रेल पीआरओ पीके मिश्रा ने बताया कि उत्तर रेलवे के लखनऊ-बनारस रेल खंड के बीच गंगागंज- रायबरेली - रूपमऊ खंड के दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर किए जा रहे रीमॉडलिंग कार्य के कारण ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।कुछ ट्रेनें रद भी रहेंगी।
रद ट्रेनें
- 03167 कोलकाता - आगरा कैंट एक्सप्रेस दो सितंबर एवं
नौ सितंबर को रद।
- 03168 आगरा कैंट- कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल चार और 11सितंबर को रद।
- 05073 / 05075 सिंगरौली/शक्तिनगर - टनकपुर एक्सप्रेस पांच सितंबर से 14 सितंबर तक
- 05074 / 05076 त्रिवेणी एक्सप्रेस स्पेशल चार से 13 सितंबर तक ।
बदले मार्ग से चलने वाली ट्रेन
- 02875 नीलांचल एक्सप्रेस स्पेशल वाया प्रतापगढ़- सुल्तानपुर - लखनऊ होकर 31 अगस्त तथा तीन, पांच सात,10 और 12 सितंबर
- 02876 नीलांचल एक्सप्रेस स्पेशल वाया लखनऊ - सुल्तानपुर- प्रतापगढ़ होकर 31 अगस्त तथा तीन, पांच सात,10 और 12 सितंबर