अजमेर. नवरात्रि और दीपावली (Navratri and Deepawali) पर ट्रेनों में भीड़ और लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए रेलवे ने अजमेर (ajmer) से चार स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। यह गाडिय़ां अजमेर-बांद्रा टर्मिनस, अजमेर- दिल्ली सरायरोहिल्ला, जयपुर-बांद्रा वाया अजमेर और उदयपुर-बीकानेर (Udaipur-Bikaner) वाया अजमेर होकर संचालित होगी।
अजमेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल
ट्रेन नंबर 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक ट्रेन 6 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक (13 फेरे) प्रत्येक रविवार सुबह 6.35 बजे अजमेर से रवाना होकर अगले दिन सुबह 4.45 बजे बांद्रा पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल 7 अक्टूबर से 30...
more... दिसंबर के बीच बांद्रा से प्रत्येक सोमवार (Every monday) सुबह सवा 6 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4.10 बजे अजमेर पहुंचेगी।ठहराव :अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, रतलाम, बड़ोदरा, सूरत, बोरीवली।
अजमेर-दिल्ली सरायरोहिल्ला साप्ताहिक स्पेशल
ट्रेन नंबर 09623 अजमेर-दिल्ली सरायरोहिल्ला (Ajmer-Delhi Sarairohilla) स्पेशल 5 अक्टूबर से 28 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार दोपहर 4 बजे अजमेर से रवाना होकर रात्रि 11.45 बजे दिल्ली सरायरोहिल्ला पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09624 दिल्ली सरायरोहिल्ला-अजमेर स्पेशल 6 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक दिल्ली से प्रत्येक रविवार रात्रि 1.45 बजे रवाना होकर सुबह 9.40 बजे अजमेर पहुंचेगी।यह होंगे ठहरावकिशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, अलवर, रेवाड़ी, गुडगांव, दिल्ली केंट।
जयपुर-बांद्रा टर्मिनस वाया अजमेर
ट्रेन नंबर 09723 जयपुर-बांद्रा ( Jaipur-Bandra) टर्मिनस साप्ताहिक ट्रेन 2 अक्टूबर से 25 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार जयपुर से सुबह 8.10 बजे रवाना होकर गुरुवार सुबह 4.45 बजे बांद्रा पहुंंचेगी। ट्रेन नंबर 09724 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल 3 अक्टूबर से 26 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार बांद्रा टर्मिनस से सुबह सवा 6 बजे रवाना होकर अगले दिन रात्रि 3.10 बजे जयपुर पहुंचेंगी।यह होंगे ठहराव :कनकपुरा, किशनगढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, नीमच, रतलाम, बड़ोदरा, सूरत, बोरीवली।उदयपुर-बीकानेर वाया अजमेर
ट्रेन नंबर 09677 उदयपुर-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल (Udaipur-Bikaner Weekly Special) 2 अक्टूबर से 25 दिसंबर तक उदयपुर से प्रत्येक बुधवार शाम 6.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.25 बजे बीकानेर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 09678 बीकानेर-उदयपुर स्पेशल 3 अक्टूबर से 26 दिसंबर तक बीकानेर से प्रत्येक गुरुवार दोपहर 1.25 बजे रवाना होकर शुक्रवार रात्रि 3.55 बजे उदयपुर पहुंचेगी।यह होंगे ठहराव :राणाप्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, सीकर, चूरू, रतनगढ़, राजलदेसर, श्री डूंगरगढ़, नापासर।