पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे में 31 मई को ही ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से दर्जनों ट्रेनें रद थी। आद्रा और खड़कपुर में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की वजह से इस रूट पर चलने वाली ज्यादातर ट्रेनों को रद कर दिया गया था। दर्जनों ट्रेनों के रूट बदले थे।
जागरण संवाददाता,धनबाद: गर्मी की छुट्टियों जैसे व्यस्त सीजन में रेलवे अलग-अलग रूटों पर ट्रैफिक ब्लॉक ले रही है। इस वजह से कम दूरी की ट्रेनें जहां गंतव्य के बजाए बीच स्टेशन पर ही रुक जा रही हैं, वहीं लंबी दूरी की ट्रेनों के मार्ग बदल जा रहे हैं। पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे में 31 मई को ही ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से दर्जनों ट्रेनें रद थी। आद्रा और खड़कपुर में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग...
more... की वजह से इस रूट पर चलने वाली ज्यादातर ट्रेनों को रद कर दिया गया था। दर्जनों ट्रेनों के रूट बदले थे। इससे पहले धनबाद हावड़ा रेल मार्ग पर बंडेल स्टेशन पर तीसरे रेल लाइन की कनेक्टिविटी के लिए भी दर्जनों ट्रेनों को रद कर दिया गया था।
अब एक बार फिर दक्षिण पूर्व रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक लेने की घोषणा कर दी है। रेलवे की ओर से बताया गया है कि 7 जून को आद्रा- मिदनापुर रेलखंड पर सबवे के निर्माण को लेकर ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इस वजह से कई ट्रेनें रद रहेंगी। रांची से हावड़ा के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस बोकारो, चंद्रपुरा और महुदा के बदले खड़कपुर, टाटा रूट से चलेगी। गोमो से खड़कपुर जाने वाली मेमू एक्सप्रेस के पहिए भी बीच रास्ते में थम जाएंगे और वहीं से ट्रेन गोमो लौटेगी। कई अन्य ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी।
रद ट्रेनें
- 12885 शालीमार - भोजुडीह अरण्यक एक्सप्रेस 7 जून को रद
- 12886 भोजुडीह - शालीमार अरण्यक एक्सप्रेस 7 जून को रद
- 22329 हल्दिया - आसनसोल एक्सप्रेस 7 जून को रद
- 22330 आसनसोल-हल्दिया एक्सप्रेस 7 जून को रद
ये बीच रास्ते से लौटेंगी
- 08680 आद्रा- मिदनापुर मेमू 7 जून को बांकुड़ा तक जाएगी।
- 08679 मिदनापुर-आद्रा मेमू 7 जून को बांकुड़ा से लौटेगी।
- 18024 गोमो - खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस 7 जून को बांकुड़ा तक जाएगी।
- 18023 खड़गपुर -गोमो मेमू एक्सप्रेस 7 जून को बांकुड़ा से लौटेगी।
इस ट्रेन का बदलेगा रूट
- 18627 हावड़ा रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस 7 जून को खड़गपुर, टाटा, कोटशीला, चांडिल और पुरुलिया होकर चलेगी।
- 18628 रांची हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस 7 जून को कोटशीला, पुरुलिया, चांडिल, टाटा, खड़गपुर होकर चलेगी।