बिलासपुर। Bilaspur News: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) 31 मार्च को भारत दर्शन ट्रेन चलाने जा रही है। इसके जरिए वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या व माता वैष्णो देवी के दर्शन कराएंगे। नौ दिन की यह यात्रा पूरी तरह सुरक्षित रहेगी। कोरोना वायरस से बचाव के सारे उपाय किए जाएंगे। इस पैकेज की सबसे खास बात यह है कि किराया बहुत कम है। पर सुविधाएं सभी उपलब्ध कराई जाएंगी।
यह बातें दक्षिण मध्य जोन, सिकंदराबाद आइआरसीटीसी के उप महाप्रबंधक (पर्यटन) किशोर सत्या ने कही। गुरुवार को जोनल स्टेशन में आयोजित पत्रवार्ता के दौरान उन्होंने आइआरसीटीसी द्वारा चलाई जा रही भारत दर्शन ट्रेन के संबंध में जानकारी दी। इस यात्रा के दौरान स्लीपर व एसी-3 श्रेणी में यात्रा कराई जाएगी। इसके अलावा धर्मशाला...
more... में रात्रि विश्राम, शाकाहारी भोजन, नान एसी बसों द्वारा दार्शनिक स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। इस दौरान यात्रा बीमा की सुविधा भी दी जा रही है। इस यात्रा की शुरुआत इतवारी से होगी।
भंडारारोड, गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया और कटनी भी बोडिर्ग स्टेशन है। जहां से यात्रा कर सकते हैं। स्लीपर कोच में बुकिंग कराने पर 9030 रुपये और एसी के लिए 10 हजार 920 रुपये का पैकेज है। यात्रा पूरी तरह सुरक्षित होगी। कोरोना को देखते हुए यात्रियों को एक किट दिया जाएगा। जिसमंे मास्क, सैनिटाइजर होंगे। ताकि यात्री इसका इस्तेमाल कर सके। पत्रवार्ता के दौरान आइआरसीटीसी बिलासपुर के एरिया मैनेजर एसजे सोरेन भी उपस्थित थे।
फ्लाइट टूर पैकेज भी किया तैयार
उप महाप्रबंधक ने बताया कि आइआरसीटीसी दो डामेस्टिक फ्लाइट टूर पैकेज भी तैयार किया है। इसमें बुकिंग कराने वालो को कंफर्म टिकट के साथ, डीलक्स होटल में ठहराने आदि की सुविधा भी रहेंगी। पहला टूर पैकेज के मेघालय के लिए हैं। इसके तहत गुवाहाटी, शिलांग, चेरापूंजी, मौलिन्न्ोंग,काजीरंगा नेशनल पार्क घूमाया जाएगा। यह फ्लाइट रायपुर से 12 मार्च को उड़ेगी। इसका किराया 29 हजार 667 रुपये निर्धारित किया गया। इसी तरह दूसरे पैकेज में लखनऊ, नैमिषारण्य, अयोध्या, प्रयागराज व वाराणसी की यात्रा कराई जाएगी। यह यात्रा तीन मार्च को शुरू होगी। इस दौरान किराया प्रति व्यक्ति 21 हजार 700 रुपये तय किया गया।