बीना।हिन्दुस्तान संवाद
कृष्णशिला रेलवे साईंडिंग से सीमेंट फैक्ट्री चुनार के लिए शुक्रवार को विधिवत पूजन कर राख लोड मालगाड़ी को को सजा कर 100वॉ रैक रवाना किया। कंपनी प्रबंधन ने बताया की रेनू सागर पावर डिवीजन से राख़ लाकर रेलवे साईंडिंग पर गिराकर मालगाडी से लोड कर सीमेंट फैक्टरी चुनार के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया था राख ट्रांसपोर्टेशन का काम कंपनी द्वारा 20 वर्षों से रेलवे व रोड के माध्यम से फ्लाई ऐश प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के माध्यम से दूर दराज प्रदेशों में राख परिवहन किया जा रहा है। कंपनी की कोशिश है कि एनजीटी व पर्यावरण को ध्यान मे रखते हुए राख का परिवहन किया जा सके। इस अवसर पर कंपनी के सहायक उपाध्यक्ष...
more... हरीश दुगड़ , सुपरवाइजर संजय सिंह,´प्रेम पांडेय,सुनील तिवारी,राजेश सैनी,अशोक श्रीवास्तव, रणघीर सिंह सहित कंपनी के अधिकारी कर्मचारी के साथ रेलवे साइडिंग के संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।