जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के लिए कोरोना काल के पहले दी जा रहीं रेल सुविधाओं को फिर से शुरू करने की कवायद शुरू कर दी है। पश्चिम मध्य रेलवे जोन के तीनों मंडल में स्पेशल ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाया जा रहा है तो वहीं कई ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा भी दे दी गई है। इतना ही नहीं चुनिंदा ट्रेनों में अब मासिक पास की भी सुविधा मिलने लगी है तो वहीं किराए में भी कई रियायतों को शुरू कर दिया गया है।
हालांकि अभी सभी सुविधा और रियायत को शुरू नहीं किया है। रेलवे से जुड़े जानकार का कहना है कि सभी ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर सफर करने की सुविधा शुरू करने...
more... और सभी रियायत को किराए में देने के लिए वक्त लगेगा। इन पर रेलवे बोर्ड को निर्णय लेना है, जिसके लिए फिलहाल इंतजार करना होगा।
मंडल की आठ ट्रेनों में पास की सुविधा: जबलपुर मंडल की सीमा से चलने वाली लगभग 30 से ज्यादा ट्रेनें हैं, लेकिन इनमें अभी आठ ट्रेनों में ही मासिक पास की सुविधा दी जा रही है। रेलवे के मुताबिक अभी सभी ट्रेनों में पास की सुविधा नहीं है। जिन ट्रेनों में यह सुविधा दी जा रही है। इनमें ट्रेन 06621-22 कटनी-बीना मेमू, ट्रेन 06635-36 सतना-मानिकपुर,ट्रेन 06637-38 सतना-मानिकपुर मेमू, 06619-20 कटनी-इटारसी मेमू, 06625-26 कटनी-सतना, ट्रेन 01705-06, ट्रेन 0623-24 कटनी-बरगवां, ट्रेन 1117 इटारसी प्रयागराज मेमू शामिल है।
न कंबल मिल रहे न खिड़कियों में लगाए पर्दे: रेलवे ने सुविधा के नाम पर स्पेशल ट्रेनों को सामान्य ट्रेनें बनाकर चला दिया है, लेकिन अभी भी कई यात्री सुविधाओं को चालू करने की कवायद शुरू नहीं की है। जबलपुर समेत पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल और कोटा मंडल से रवाना होने वाली ट्रेनों के एसी कोच में यात्रियों को कंबल (बेडरोल) नहीं दिए जा रहे हैं। जबकि कोरोना काल के पूर्व प्रथम, द्धितीय और तृतीय श्रेणी के एसी कोच में बेडरोल की सुविधा दी जा रही थी। यात्रियों का कहना है कि रेलवे ने किराए में तो कोई कमी नहीं की, लेकिन इन सुविधाओं को शुरू करने के लिए अभी भी वह दुविधा में है। जबकि पहले सेकेंड क्लास कोच में पर्दे भी लगे होते थे, उन्हें भी हटा दिया गया है।
सुविधाएं कम, किराया वहीं: रेलवे एसी कोच में ही बेडरोल की सुविधा देता है। इसमें यात्री से लिए जाने वाले किराए में ही बेडरोल का पैसा जोड़ा लिया जाता है। रेलवे ने बेडरोल की सुविधा तो बंद कर दी, लेकिन किराए में अभी भी यह पैसा जुड़ा है। इससे नहीं घटाया गया। रेलवे से जुड़े जानकार बताते हैं इस पर रेलवे बोर्ड को निर्णय लेना है। हालांकि जबलपुर समेत तीनों मंडल में बेडरोल की सुविधा शुरू करने की कवायद तो चल रही है, लेकिन इसे कम से शुरू किया जाएगा। यह अभी तय नहीं है। मंडल में ली लगभग 15 हजार कंबल पिछले मार्च से कमरे में बंद हैं।
अभी सात ट्रेनों में जनरल टिकट: रेलवे ने मंडल की सात ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर सफर करने की सुविधा दे दी है, जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली है। इनमें जबलपुर-रीवा शटल, जबलपुर-रीवा इंटरसिटी, जबलपुर-हबीबगंज, विध्यांचल एक्सप्रेस, भोपाल-दमोह राज्यरानी और इटारसी-प्रयागराज ट्रेन में जनरल टिकट लेकर सफर करने की सुविधा दी गई है। जल्द ही मंडल अन्य ट्रेनों में भी यह सुविधा देने जा रहा है। इसके लिए मंडल ने प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय को भेजा है। कोरोना काल के पूर्व जिन ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर सफर करने की सुविधा थी, उनमें यह सुविधा मिलने लगेगी।
यह मिल रही रियायत: रेलवे द्वारा अभी विकलांग कोटे, छात्र कोटा और बड़ी बीमारी जैसे किडनी खराब, कैंसर पीड़ित व्यक्ति को ही किराए में रियायत दी जा रही है। अभी भी अधिमान्य पत्रकार, खिलाड़ी और सीनियर सिटीजन के यह छूट नहीं मिल रही है।