मंदसौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मंदसौर रेलवे स्टेशन पर आवाजाही के लिए तीन गेट हैं। रेलवे द्वारा रिजर्वेशन कक्ष एवं टेम्पो स्टैंड के समीप के गेट को बंद किया जा रहा है। सोमवार को एक गेट को ईंटों की दीवार बनाकर बंद कर दिया गया है दूसरे गेट के लिए भी तैयारी की गई। दो गेट एक साथ बंद होने से आसपास के व्यापारी आक्रोशित हो गए। व्यापारियों ने कहा कि बरसों से तीन गेट हैं, इससे लोगों को सुविधा होती है, लेकिन रेलवे द्वारा दो गेट बंद करने का निर्णय लिया है, वह गलत है। इस दौरान व्यापारियों ने सांसद से मांग करते हुए कहा कि सांसद जी, आप डीआरएम से बात कीजिए, ताकि गेट बंद करने का निर्णय बदला जा सके। इस दौरान व्यापारियों ने विरोध स्वरूप अपनी दुकानें भी बंद कर दीं।
रेलवे...
more... स्टेशन पर रिजर्वेशन कक्ष के सामने भाटीजी भजिया वाले के समीप व टेम्पो स्टैंड की तरफ जाने वाले गेट को रेलवे द्वारा बंद किया जा रहा है। सोमवार को दोनों गेट को बंद करने के लिये पक्की दीवार बनाने का कार्य शुरू हुआ। दोपहर तक टेम्पो स्टैंड के समीप के गेट को बंद कर यहां पर दीवार बना दी गई, इसके साथ ही रिजर्वेशन कक्ष के सामने के गेट को भी दीवार बनाकर बंद किया जा रहा था। इसको लेकर दोपहर में आसपास के दुकानदार एकत्र हो गए और गेट बंद करने पर आक्रोश जताया। दुकानदारों ने कहा कि बरसों से यह गेट खुले हुए हैं, इन्हें बंद होने से जनता को असुविधाएं होंगी। अब यह दोनों गेट बंद हो जाते हैं तो स्टेशन पर आवाजाही के लिए रेलवे स्टेशन परिसर के वाहन स्टैंड के समीप का एक ही गेट चालू रहेगा। व्यापारियों का कहना है कि गेट बंद नहीं किए जाएं नहीं तो आंदोलन किया जाएगा।
निर्णय बदलें
आजादी के बाद से ही स्टेशन पर जो गेट खुले हुए हैं, उन्हें रेलवे द्वारा बंद किए जा रहे हैं। एक साथ दो गेट बंद किए जा रहे हैं। गेट बंद होने से दुकानदारों का व्यापार भी प्रभावित होगा। सांसदजी से मांग है कि वे डीआरएम से बात करें और गेट बंद करने के निर्णय को बदला जाए। -पंकज सेठिया, दुकानदार, रेलवे स्टेशन
हमारी परेशानी समझें
रेलवे स्टेशन पर परमानेंट गेट हैं, इन्हें बंद किया जा रहा है। प्रायवेट गेट को चालू रखा जा रहा है। इस प्रकार दोनों रास्ते बंद होने से व्यापारी कहां जाएंगे। गेट बंद हो जाएंगे तो हमारा तो काम-धंधा ही खत्म हो जाएगा। हमारी मांग है गेट बंद नहीं किए जाएं। -कैलाश मालवीय, दुकानदार रेलवे स्टेशन