मुरादाबाद। जबलपुर से हरिद्वार के बीच फेस्टविल ट्रेन बुधवार से चलेगी। रेलवे बोर्ड ने फेस्टविल ट्रेन को चलाने के लिए हरी झंडी दे दी है। साप्ताहिक चलने वाली ट्रेन 2 दिसंबर से जबलपुर(02191) से चलेगी। फेस्टविल ट्रेन के पांच फेरे होंगे। हरिद्वार से ट्रेन (02192) गुरुवार को चलेगी। स्पेशल ट्रेन दो से 31 दिसंबर के बीच चलेगी। रेल प्रवक्ता के अनुसार रेल यात्री की सुविधा के लिए फेस्टविल ट्रेन को चलाने की तैयारी की गई है। ट्रेन कटनी, सतना, चित्रकूट,बांदा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ जंक्शन, हरदोईद, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद, लक्सर स्टेशनों पर रुकेंगी।