परतापुर। संवाददातादिल्ली मेरठ रैपिड रेल का निर्माण कार्य परतापुर में तेजी पर है। शताब्दीनगर में कास्टिंग यार्ड बनाने के बाद एनसीआरटीसी ने सरिया मोल्डिंग के लिए सीएनजी रिफिलिंग पंप के समीप एमडीए से करीब छह बीघा जमीन ली है। एनसीआरटीसी के इंजीनियरों का कहना है कि बड़े स्तर पर सरिया मोल्ड किया जाना है जिसके लिए ज्यादा जमीन की जरूरत है।एनसीआरटीसी ने जिस स्थान पर जमीन ली है वहां रैपिड का स्टेशन भी प्रस्तावित है। एनसीआरटीसी की निर्माणाधीन कंपनी एलएंडटी के अधिकारियों का कहना है कि शताब्दीनगर में पहले कास्टिंग यार्ड बनाया गया है जो गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। छह बीघा जमीन सिर्फ सरिया मोल्डिंग के लिए लिया गया। बड़ी मशीनें सरिया मोल्ड करेंगी। बुधवार को जमीन की जेसीबी से लेबलिंग कर बाउंड्री बनाना शुरु कर दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि आटोमेटिक मशीनें जल्द आ जाएंगी जो सरिया मोल्डिंग करेंगी।