बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। उधारी में दिए रुपये लौटाने के बाद भी रेलवे का अधिकारी महिला कर्मचारी को प्रताड़ित कर रहा था। साथ ही अश्लील और धमकी भरे मैसेज दूसरे कर्मचारियों से करवाता था। इसकी शिकायत पर रेलवे की विशाखा टीम ने जांच की। रिपोर्ट के आधार पर तोरवा पुलिस ने जुर्म दर्ज कर अरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
रेलवे में कार्यरत 32 वर्षीय महिला की पहचान रेलवे में पदस्थ सीसीआइ विजय कुमार कोरी से पांच साल पहले हुई थी। जान पहचान होने के कारण महिला ने सीसीआइ से घरेलू काम के लिए एक लाख रुपये उधार ली थी। 2018 में महिला ने सीसीआइ से लिए एक लाख रुपये को ब्याज समेत लौटा दिया। इसके बाद भी सीसीआइ महिला से और रुपये मांग...
more... रहा था। साथ ही रेलवे में काम करने वाले कर्मचारियों के मोबाइल से रुपये लौटाने मैसेज करवाता रहा। मैसेज के साथ ही अश्लील कमेंट और धमकी भी दी जाती थी। परेशान महिला ने इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से की। इस पर रेलवे की विशाखा टीम ने मामले की जांच की। चार सदस्यी विशाखा टीम की जांच में सीसीआइ को दोषी पाया गया। टीम ने जांच रिपोर्ट रेलवे के अधिकारियों और तोरवा पुलिस को दी। रिपोर्ट के आधार पर तोरवा पुलिस ने जुर्म दर्ज कर अरोपित सीसीआइ को गिरफ्तार कर लिया है।