KIUL/Kiul Junction (5 PFs)
کیول جنکشن किऊल जंक्शन
Zone: ECR/East Central
Division: Danapur
आसनसोल जंक्शन पर मिल गया राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव लेकिन किऊल जंक्शन पर विगत 7 साल तक नहीं मिला है कोई गाड़ियों...
more... का ठहराव. 2012 के बाद से कोई भी गाड़ियों का ठहराव किऊल जंक्शन पर नहीं हुआ।( किऊल हावड़ा /किऊल गया/ किऊल बरौनी /किऊल पटना नई दिल्ली/ किऊल भागलपुर मुंगेर )का जंक्शन होने के बाद भी सभी गाड़ियों का ठहराव किऊल छोड़कर झाझा स्टेशन पर है झाझा जंक्शन भी नहीं फिर भी सभी गाड़ियों का ठहराव झाझा में है। रात में तो झाझा स्टेशन पर यात्री भी दिखाई नहीं देती है झाझा में ड्राइवर बदले जाते हैं इसीलिए है झाझा स्टेशन में सभी गाड़ियों का ठहराव लेकिन किऊल जंक्शन भी महत्वपूर्ण है किऊल मे भी हो सभी गाड़ियों का ठहराव
माननीय सांसद लोकसभा मुंगेर बीना देवी द्वारा एक भी गाड़ियों का ठहराव किऊल में नहीं दिया गया
-------------------------------------------------- --------------------------
एक नजर में राजनीतिक सफर
1. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा जसीडीह स्टेशन पर दुरंतो एक्सप्रेस का ठहराव एवं मेन लाइन से दुरंतो का परिचालन जसीडीह आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन कराया। एवं देवघर अगरतला एक्सप्रेस नई ट्रेन का शुभारंभ जून से
2. लोजपा सांसद जमुई चिराग पासवान द्वारा जमुई स्टेशन पर कुंभ एक्सप्रेस एवं बलिया सियालदह एक्सप्रेस का ठहराव और झाझा पटना सवारी गाड़ी का जसीडीह तक का विस्तारीकरण कराया गया। यहां तक कि गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर भी बलिया सियालदह एक्सप्रेस का ठहराव दिलाया गया
3. नवादा सांसद गिरिराज सिंह द्वारा बड़हिया स्टेशन पर बलिया सियालदह एक्सप्रेस का ठहराव एवं पटना मोकामा शटल का किऊल तक एवं वैद्यनाथधाम किऊल ईएमयू का मोकामा तक विस्तारीकरण कराया गया
4. आसनसोल सांसद बाबुल सुप्रियो द्वारा आसनसोल जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव दिलाया गया
लेकिन पूर्व बिहार एवं क्षेत्र का सबसे महत्वपूर्ण स्टेशन किऊल जंक्शन पर माननीय सांसद मुंगेर वीना देवी द्वारा एक भी गाड़ियों का ठहराव किउल मे नहीं दिलाया गया।
एक नजर में इन गाड़ियों का ठहराव किऊल जंक्शन पर नहीं
1. पटना शालीमार दुरंतो एक्सप्रेस
2.हावड़ा नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
3. पटना हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस
4.हावड़ा नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस
5. सियालदह जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस
6. गोरखपुर कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस
7. गोरखपुर कोलकाता एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज 8.गोरखपुर कोलकाता सप्ताहिक एक्सप्रेस
9.मुजफ्फरपुर हावड़ा जनसाधारण एक्सप्रेस
10 दरभंगा हावड़ा सप्ताहिक एक्सप्रेस
11.दरभंगा कोलकाता सप्ताहिक एक्सप्रेस
12. कोलकाता सीतामढ़ी मिथिलांचल एक्सप्रेस
13. मुजफ्फरपुर कोलकाता तिरहुत एक्सप्रेस
14. उदयपुर सियालदह अनन्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस
किऊल जंक्शन में हो सभी गाड़ियों का ठहराव क्योंकि किऊल जंक्शन 5 दिशाओं का एकमात्र विकल्प किऊल जंक्शन से पूर्व बिहार एवं देश के अलग-अलग राज्यों में जाने का है एक मात्र साधन है इसलिए सभी गाड़ियों का ठहराव किऊल जंक्शन पर होना अनिवार्य है ऐसा नहीं कि माननीय सांसद मुंगेर लोकसभा बिना देवी ने प्रयास नहीं किया रेल मंत्री सुरेश प्रभु को अनन्या एक्सप्रेस का ठहराव का पत्र लिखा लेकिन मंत्री बदल जाने के कारण इस पर काम नहीं हो सका क्षेत्र एवं यहां की जनता को आप पर पूरा विश्वास है आपके एक प्रयास से क्षेत्र की जनता को बहुत लाभ मिल सकता है