जैसलमेर-कांडला विद्युतीकृत रेल लाइन का निर्माण जल्द शुरू होगा : सिंघल
सिटी रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन के महाप्रबंधक अनिल सिंघल ने शुक्रवार को इसकी विधिवत शुरुआत की। इधर, राइकाबाग स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए स्टेशन की नई बिल्डिंग का शिलान्यास भी किया गया। यहां मॉड्यूलर स्टाइल में पुनरुद्धार कार्य करवाया जाएगा। दो दिन के दौरे पर जोधपुर आए महाप्रबंधक सिंघल ने सबसे पहले जोधपुर स्टेशन तथा राइकाबाग स्टेशन का निरीक्षण किया। सिटी स्टेशन पर नवनिर्मित आरआरआई तथा यार्ड रिमॉडलिंग कार्य का अवलोकन किया। इसके बाद लोको लॉबी का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सिटी स्टेशन के बाहरी हिस्से में किए...
more... जा रहे परिवर्तन नवीनीकरण कार्यों की जानकारी ली तथा एस्कलेटर के उपयोग, स्टेशन पर की गई पेंटिंग का निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक राहुल कुमार गोयल ने बताया कि शुक्रवार को राइकाबाग स्टेशन की नई बिल्डिंग बनाने की आधारशिला रखी गई। यहां यात्रियों के लिए कई सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इस दौरान नेहरू पार्क रेलवे कॉलोनी में कर्मचारियों के लिए बनाए नए आवास का लोकार्पण भी किया।
खिलाड़ियोंको दिए पुरस्कार : रेलवेसुरक्षा बल लाइन में शुक्रवार को उत्तर-पश्चिम रेलवे 14वीं आरपीएफ अंतर मंडलीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक सिंघल ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। प्रतियोगिता का फाइनल मैच जयपुर मुख्यालय तथा बीकानेर मंडल के बीच खेला गया, जिसमें 3-0 से जयपुर मुख्यालय की टीम विजेता रही। उपविजेता की ट्रॉफी बीकानेर मंडल को प्रदान की गई। मैन ऑफ मैच जयपुर के गोपाल लाल तथा मैन ऑफ टूर्नामेंट का खिताब रामकिशोर खताना को दिया गया।
बारिश के दौरान रेलवे कर्मचारियों के क्वार्टर में पानी से नुकसान पहुंचा। कर्मचारी मरम्मत की मांग करते रहे, लेकिन स्थानीय स्तर पर सुनवाई नहीं हुई। महाप्रबंधक अनिल सिंघल स्टेशन पर निरीक्षण कर रहे थे तो कर्मचारियों की प|ियां उनसे मिलने पहुंच गईं, लेकिन सुरक्षा बल के जवानों ने उन्हें महाप्रबंधक से मिलने से रोक दिया। बाद में महिलाओं ने उन्हें घेर ही लिया और अपनी पीड़ा बताई।
सिटी रिपोर्टर. जोधपुर| पश्चिमीराजस्थान में बिजली से ट्रेनों को चलाने की योजना पर अब जल्द ही अमल किया जाएगा। जैसलमेर-कांडला के बीच विद्युतीकृत रेल लाइन के प्रोजेक्ट पर अगले साल काम शुरू हो जाएगा। डेगाना फुलेरा के बीच दोहरी रेल लाइन, मेड़तारोड-पुष्कर के रास्ते जोधपुर अजमेर के बीच सीधा संपर्क, भगत की कोठी के लिए डीजल शेड रोड पर नया रास्ता खोलने जैसे काम भी अब आगे बढ़ सकेंगे। उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन के महाप्रबंधक अनिल सिंघल ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि जैसलमेर-कांडला सहित जोन में करीब एक हजार किलोमीटर विद्युतीकृत रेल लाइन के टेंडर अंतिम स्तर पर हैं। इनके लिए कार्यादेश जारी होते ही निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। डेगाना फुलेरा के बीच दोहरी लाइन के लिए ईपीसी मोड पर टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अगले वित्त वर्ष में इसका कार्य शुरू हो जाएगा। मेड़ता पुष्कर के बीच रेल लाइन को केबिनेट कमेटी ऑफ प्लानिंग अफेयर से मंजूरी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशनों, परिसरों ट्रेनों में सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए निर्भया फंड से राशि मिली है। इससे सभी जरूरत के उपकरणों की खरीद कर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। आईआरसीटीसी की ओर से देश के प्रमुख स्टेशनों पर हुए सफाई के सर्वे में जोन जोधपुर को कम नंबर मिलने पर सिंघल ने कहा कि सर्वे के पैरामीटर्स का अध्ययन किया जा रहा है। जहां सुधार की गुंजाइश है, वहां पूरा ध्यान दिया जा रहा है। यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के सवाल पर कहा कि जल्द ही जोधपुर में तीन लिफ्ट लगा दी जाएंगी और एस्कलेटर का एक जोड़ा भी लगाया जा रहा है।