मध्य रेल नागपुर मंडल के डीआरएम सोमेश कुमार ने शनिवार को बैतूल से कीरतगढ़ तक रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। डीआरएम सुबह 8.30 बजे स्पेशल ट्रेन से बैतूल पहुंचे। प्लेटफार्म नंबर एक और दो का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था देखी। उन्होंने बुकिंग कार्यालय, डिप्टी एसएस कार्यालय, पार्सल कार्यालय का निरीक्षण किया। बैतूल में करीब 1 घंटे निरीक्षण करने के बाद ट्रेन से मरामझिरी के लिए रवाना हुए। उन्होंने मरामझिरी-धाराखोह घाट सेक्शन के बीच स्पेशल ट्रेन को रुकवाकर टनल का निरीक्षण कर उसकी स्थिति देखी। इसके बाद धाराखोह स्टेशन का करीब 20 मिनट तक निरीक्षण कर घोड़ाडोंगरी पहुंचे। यहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं लोगों स्टेशन पर रात में अधिकांश लाइटें बंद होने से अंधेरा होने की शिकायत डीआरएम से की। इस पर डीआरएम ने अधिकारी से लाइट बंद होने की जानकारी ली तो रेलवे के अधिकारी ने कहा कि लाइट चालू रहती है। इस पर डीआरएम बोले यदि लाइट चालू रहती है तो...
more... लोग शिकायत क्यों कर रहे हैं। आप मुझे रात में लाइट के फोटो खींचकर वाट्स एप करो। स्टेशन का निरीक्षण करते डीआरएम। छोटे स्टेशनों का भी 10-10 मिनट किया निरीक्षण डीआरएम ने स्पेशल स्टेशन से बैतूल से कीरतगढ़ तक स्टेशनों का निरीक्षण किया। डीआरएम ने मरामझिरी, बरबटपुर, मगरडोह, ढोडरामोहर, पोलापत्थर, कालाआखर,सहेली, ताकू, केसला और कीरतगढ़ रेलवे स्टेशन का 10-10 मिनट निरीक्षण किया।