पश्चिम रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों में भीड़ देखते हुए बांद्रा टर्मिनस-जयपुर तथा बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर के बीच कुल तीन विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है। इन विशेष टे्रनों में 8 फरवरी से बुकिंग शुरू होगी।पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी रविन्द्र भाकर ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस एवं जयपुर तथा बांद्रा टर्मिनस एवं बीकानेर के बीच कुल तीन विशेष ट्रेनें विशेष किराए पर चलाने का निर्णय किया है। ट्रेन सं. 09035 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर विशेष ट्रेन सोमवार, 24 फरवरी को बांद्रा टर्मिनस से दोपहर 3.35 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.10 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार, वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 09036 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन विशेष किराए पर मंगलवार, 25 फरवरी को जयपुर से शाम 4.10 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसमें द्वितीय एसी, तृतीय एसी, द्वितीय श्रेणी शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। यह...
more... ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, साबरमती, महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़ और फुलेरा स्टेशनों पर ठहरेगी।दूसरी ट्रेन सं. 09037 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट विशेष ट्रेन शुक्रवार, 28 फरवरी को बांद्रा टर्मिनस से दोपहर 1.05 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन सं. 09038 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट विशेष ट्रेन शनिवार, 29 फरवरी को जयपुर से दोपहर 1.10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10.35 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसमें द्वितीय एसी, तृतीय एसी, द्वितीय श्रेणी शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, साबरमती, महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़ और फुलेरा स्टेशनों पर ठहरेगी।तीसरी ट्रेन सं. 09081 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से रविवार, 23 फरवरी दोपहर 3.25 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 4.50 बजे बीकानेर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन सं. 09082 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन सोमवार, 24 फरवरी को बीकानेर से रात 9.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 10.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसमें द्वितीय एसी, तृतीय एसी, द्वितीय श्रेणी शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, पाली मारवाड़, लूनी, जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर तथा नोखा स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन सं. 09035, 09037 एवं 09081 विशेष ट्रेन की बुकिंग 8 फरवरी से सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।